kanpur: आईआईटी में एडमिशन लेने के बाद फ्यूचर के बहुत से सारे रास्ते खुल जाते है. लेकिन मेरीटोरियस अगर पढ़ाई के साथ खेल के मैदान में बाजी मारने लगें तो उनकी मेधा को सलाम करना ही पड़ेगा. इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट गुवाहाटी में खेल के सभी फील्ड में स्टूडेंट्स ने शानदार परफार्मेस देकर विरोधी टीमों को बगलें झांकने को मजबूर कर दिया. एथलेटिक्स क्रिकेट बालीबाल में गोल्ड और हाकी बैडमिंटन स्क्वैश में सिल्वर मेडल पर मेरीटोरियस स्टूडेंट्स ने कब्जा कर जनरल चैैंपियनशिप की ट्राफी पर 52 साल बाद कब्जा करके रिकार्ड बना दिया. इसी तरह से आईआईटी स्टाफ की टीम ने भी फुटबाल बैडमिंटन बास्केटबाल में गोल्ड हासिल कर 28 साल का रिकार्ड ब्रेक कर दिया. इससे स्टाफ टीम भी जनरल चैंपियन बन गई.


नेशनल प्लेयर बनने की ख्वाहिशबायो साइंस एण्ड बायो इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के स्टूडेंट वीर सिंह को इंस्टीट्यूट पर नाज है। इस एथलेटिक्स ने इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट में बेस्ट एथलीट का खिताब हासिल कर अपनी सफलता का परचम फहरा दिया। वीर सिंह से जब बात की गयी तो उसका कहना था कि उसकी ख्वाहिश है कि वो नेशनल लेवल पर एथलेटिक्स के रूप में रुतबा कायम कर संस्थान के साथ साथ फैमली व स्टेट राजस्थान का नाम रोशन कर सके। पढाई में वो मेरीटोरियस है। वीर सिंह ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर जीता है। बेस्ट एथलीट बनी मुटियाल


एयरो स्पेस सेकेंड इयर की स्टूडेंट देवी मुटियाल ने तो सारे रिकार्ड एथलेटिक्स में ब्रेक कर दिए। पढ़ाई में मेधावी देवी मुटियाल की सीपीआई 8.9 है। इस आईआईटियन बाला ने स्पोर्ट्स मीट में 6 गोल्ड मेडल झटक  कर सभी को स्तब्ध कर दिया। गुवाहाटी में हुई मीट में बेस्ट गर्ल एथलीट का खिताब भी दिया गया। गोल्डन गर्ल ने रूटीन में डेली करीब दो घंटे प्रैक्टिस कर बाजी मारने में सफल रही।परफार्मेंस से चैपियन बने

बालीबाल की प्लेयर नंदिता व पूजा ने बताया कि हमारी टीम में 10 प्लेयर्स थीं। आईआईटी में एडमिशन लेने के बाद शौकिया बाली बाल खेलना शुरू कर दिया था। फ्यूचर भी स्पोर्ट्स की फील्ड में बनाने का कोई इरादा नहीं है। शौकिया खेल में सौ फीसदी परफार्म कर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। गल्र्स बैडमिंटन प्लेयर रिचा वर्मा ने कहा अपनी तरफ से बेहतर परफार्म किया जिसका रिजल्ट है कि आईआईटी कानपुर जनरल चैैंपियन बन गया। स्टूडेंट कृतिका अवस्थी ने 400 मीटर में गोल्ड मेडल पाकर संस्थान का नाम रोशन किया। ज्यादातर प्लेयर का कहना था कि वो शौक के लिए गेम खेलते हैैं लेकिन परफार्मेस पूरे दम से करते हैैं।

आईआईटी स्पोर्ट्स मीट के चेयरमैन प्रो। एनआर पात्रा ने कहा स्टूडें्टस व स्टाफ की टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। दोनो ही टीमों ने इतिहास लिख दिया है। स्टूडेंट्स की टीम फस्र्ट टाइम जनरल चैैंपियन बनी वहीं स्टाफ की टीम 28 साल में पहली बार रिकार्ड बनाकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। स्टूडेंट्स के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अनंत ने कहा कि हम अपने प्लेयर्स के परफार्मेस से बहुत खुश है। नये साल का स्टूडेंट्स ने इंस्टीटयूट को गिफ्ट दिया है। आईआईटी स्टाफ मीट के सेक्रेट्री वीएन मिश्र ने बताया कि इयर 1985 में आईआईटी कानपुर से ही स्टाफ की स्पोर्ट्स मीट शुरु हुई थी.  रवी शुक्ल ने बताया कि स्टाफ ने क्रिकेट, एथलेटिक्स, डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया। वीमेंस में लांग जंप व शाटपुट में गोल्ड हासिल किया।इंटर आईआईटी स्पोटर्स स्टूडेंट्स मीट में मेडल एथलेटिक्स ब्वायज ने गोल्ड मेडलएथलेटिक्स गल्र्स ने गोल्ड मेडलबालीबाल गल्र्स ने गोल्ड मेडल हाकी ब्वॉयज ने सिल्वर मेडलबैडमिंटन ब्वायज ने सिल्वर मेडलस्क्वैश में  सिल्वर मेडलटीटी गल्र्स ने ब्रांस मेडललांग टेनिस में ब्रांस मेडलइंटर आईआईटी स्टाफ स्पोटर्स मीट में मेडल फुटबाल की टीम ने गोल्ड मेडल बैडमिंटन की टीम ने गोल्ड मेडलबास्केटबाल की टीम ने गोल्ड मेडलवीमेंस टीम ने लांग जंप में गोल्ड मेडलक्रिकेट की टीम ने सिल्वर मेडलएथलेटिक्स की टीम ने सिल्वर मेडलडिस्कस थ्रो की टीम ने सिल्वर मेडलहैमर की टीम ने सिल्वर मेडलशाटपुट की टीम ने ब्रांस मेडलवीमेंस बैडमिंटन की टीम ने सिल्वर मेडलवीमेंस की टीटी टीम ने ब्रांस मेडल

Posted By: Inextlive