Team India has won the first test match of four Test matches against England. This Test Series is termed as a 'Revenge Series' because India were thrashed 4-0 when they toured England last year.

4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आसान जीत हासिल की। सीरीज शुरू होने से पहले ही इस सीरीज को सीरीज ऑफ रीवेंज का नाम दिया गया था.  पिछले साल इंग्लैंड ने अपने होम ग्राउंड पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 0-4 से पटखनी दी थी। इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स की स्पीड के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आ रहे थे। अब वैसा ही हाल इंग्लैंड की मजबूत बैटिंग ऑर्डर का हो रहा है जो टीम इंडिया के स्िपन अटैक के सामने टिक नहीं पा रही है। अहमदाबाद के मोटेरा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ओझा और अश्िवन ने मिलकर 13 विकेट बांटे। जो सीरीज में इंग्लैंड को दबाव में लाने के लिए काफी है. 

इंग्लैंड की स्पीड के आगे बेबस थे इंडियन बैट्समैन

इंग्लैंड में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी मैच टीम इंडिया ने बुरी तरह गंवाए थे। सीरीज के सभी मैचों में टीम इंडिया ऑल आउट हुई। टीम के जो 79 विकेट गिरे उनमें से केवल 13 विकेट ही स्िपनरों को मिले, बाकी सब बैट्समैन इंग्िलश फास्ट बॉलर्स की स्पीड का शिकार बने। पूरी सीरीज में राहुल द्रविड़ को छोड़कर कोई भी बैट्समैन सेंचुरी नहीं लगा पाया। अपने सौवें शतक का इंतजार करने वाले सचिन को पूरी सीरीज में सेंचुरी लगाने में सफलता नहीं मिल पाई। इस सीरीज में इंडियन बैट्समैन रनों के लिए किस कदर तरसे थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी सीरीज में टीम इंडिया केवल एक बार 300 रनों तक पहुंच पाई थी।

इंग्िलश बैट्मैन ने खड़ा किया रनों का पहाड़

4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 6 बार बैटिंग करने उतरी। इस दौरान उसने 4 बार अपनी इनिंग डिक्लेयर की। टीम इंडिया के बैट्समैन दोनों इनिंग्स में मिलकर इतने रन नहीं बना पाते थे जितने रन इंग्िलश बैट्समैन एक ही इनिंग में बना लेते थे। टीम इंडिया की परफॉर्मेंस लगातार बिगड़ती गई। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 196 रन से, दूसरा टेस्ट 319 रन से, तीसरा टेस्ट इनिंग और 242 रनों से और चौथा और आखिरी टेस्ट इनिंग और 8 रन से हारा था।
इंग्लैंड के अंदाज में ही लेंगे बदला

इंग्लैंड के हाथों मिली 0-4 से मिली हार के बदले की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब देखना है कि बचे हुए टीम 3 टेस्ट मैचों में भी टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर इंग्लैंड से बदला चुकता कर पाएगी। अगर स्िपन अटैक ने ऐसे ही कमाल दिखाया तो ऐसा पॉसिबल होता भी दिख रहा है। इंग्लैंड की स्पीड से हारने वाली टीम इंडिया ने अब इंग्लैंड को स्िपन से हराने की तैयारी कर ली है।
धोनी ने की turning track की demand
कैप्टन धोनी को भी पता है कि टीम इंडिया स्िपन के सहारे ही  इंग्लैंड को पटखनी दे सकती है। मोटेरा की पिच पर ओझा और अश्विन ने 13 विकेट बांटे थे। जिसके बावजूद भी धोनी मोटेरा के विकेट से खुश नहीं नजर आए। उन्होंने बचे हुए मैचों में और भी टर्निंग ट्रैक बनाने की डिमांड की। मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में धोनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि उन्हें ऐसे विकेट मिलें जिस पर बॉल पहले दिन से टर्न लेना शुरू कर दे।

Posted By: Inextlive