भारत ने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध कोलकाता क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

दिल्ली में हुई चयनकर्ताओं की बैठक के बाद ये जानकारी दी गई। इससे पहले पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ को दिल्ली टेस्ट में चौथे दिन ही पाँच विकेट से हरा दिया था।

टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं होने का मतलब है कि एक बार फिर हरभजन सिंह या सुरेश रैना को चयन के लिए और इंतज़ार करना होगा।

भारतीय गेंदबाज़ों ने दिल्ली टेस्ट में जिस तरह अच्छा प्रदर्शन किया था उसके बाद माना जा रहा था कि चयनकर्ता जीतने वाली टीम में शायद किसी तरह का बदलाव करना पसंद न करें।

उमेश यादव और आर अश्विन ने पहले ही टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। अश्विन ने तो टेस्ट में नौ विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी हासिल किया था। अब रोचक ये देखना होगा कि अंतिम 11 खिलाड़ियों में किसी तरह का बदलाव होता है या नहीं।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार है और ये इंतज़ार दिल्ली में तो पूरा नहीं हो सका। इस तरह सचिन पर ये दबाव कोलकाता में भी रहेगा जहाँ दर्शक एक बार फिर उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा, आर अश्विन, विराट कोहली, इशांत शर्मा, वरुण ऐरन, उमेश यादव, राहुल शर्मा, अजिंक्य रहाणे

Posted By: Inextlive