KANPUR : नरर्चर इंटरनेशनल स्कूल में संडे को ग्लोबल क्लॉसरूम में पैरेंट्स को इनोवेटिव टीचिंग के बारे में सीखा। ग्लोबल क्लासरूम में पांच टीचर्स ने प्री और प्राइमरी टीचिंग मैथेडोलॉजी के बारे में बताया। साथ ही साइकोलाजिस्ट अनाम जैदी ने टीचिंग मैथेडोलॉजी में हो रहे तरह तरह के रिसर्च के बारे में जानकारी दी। इससे पहले स्कूल की पि्रंसिपल रितु चित्रांशी ने ग्लोबल क्लॉसरुम के कॉन्सेप्ट के बारे में पेरेंट्स को बताया।

Posted By: Inextlive