-टीम ने एक आला आफिसर्स को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

-भर्ती घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई

KANPUR : हेड पोस्ट आफिस में बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारकर एक आफिसर को रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ लिया। जिससे पूरे ऑफिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में टीम आरोपी आफिसर को अपने साथ ले गई। इधर, पोस्ट आफिस का कोई भी आफिसर मामले पर कुछ भी बोलने से बचता रहा।

बड़ा चौराहा स्थित हेड पोस्ट आफिस (जीपीओ)) में कुछ दिनों पहले भर्ती घोटाले की पोल खुली थी। घोटाले की जांच सीबीआई टीम कर रही है। बुधवार को टीम ने अचानक आफिस में छापा मारकर एक आला आफिसर को रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ लिया। सोर्सेज के मुताबिक उनके पास से एक लाख रुपए मिले हैं। जिसमें करीब क्0 हजार रुपए के नोट केमिकल से रंगे थे। सीबीआई ने आफिसर्स को रंगेहाथ पकड़ने के लिए प्लानिंग की थी। जिसमें टीम के एक आफिसर ने आरोपी को नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए देने का ऑफर किया, तो वह तैयार हो गए। जिसके बाद आफिसर ने आरोपी को एक पैकेट दिया। जिसमें रंगे नोट थे। टीम ने छापा मारकर उसको गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली एसओ ने बताया कि सीबीआई रेट की सूचना मिली थी। एक आफिसर को गिरफ्तार करने की भी जानकारी सामने आई है। उसका नाम सीबी सिंह बताया जा रहा है।

Posted By: Inextlive