झकरकटी सामानांतर पुल में दीपावली के पहले से वाहन दौडऩे लगेंगे. पुल के दूसरी तरफ एप्रोच रोड में ट्यूजडे को गिट्टी की लेवलिंग कर दी गई. पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियर्स के मुताबिक इसी सप्ताह पुल के दूसरी तरफ की लगभग 70 मीटर बची एप्रोच रोड में डामर की सडक़ तैयार कर दी जाएगी. जिसके बाद पुल में सिर्फ स्ट्रीट लाइट का काम बचेगा. संभावना जताई जा रही है कि पुल में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य दीपावली से पहले खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद पुल निर्माण कर रही कंपनी पुल को पीडब्ल्यूडी एनएच को हैंडओवर कर देगा.

कानपुर (ब्यूरो) पीडब्ल्यूडी एनएच के एक्सईएन एसपी ओझा ने बताया कि टारगेट के मुताबिक ही झकरकटी सामानांतर पुल का निर्माण चल रहा है। सबकुछ सही रहा तो दीपावली के पहले पुल पर ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद कानपुराइट्स को झकरकटी ओल्ड पुल में हमेशा लगे रहने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। झकरकटी ओल्ड पुल में जाम लगने की समस्या सालों से कानपुराइट्स फेस करते आ रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए यहां पर सामानांतर पुल निर्माण करने का फैसला लिया गया था।

Posted By: Inextlive