गंभीर और बालाजी ने दिलाई केकेआर को पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रन से धोया

कैप्टन गौतम गंभीर की हॉफसेंचुरी के बाद लक्ष्मीपति बालाजी की धारदार बॉलिंग की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रन से हराकर आईपीएल-5 में पहली जीत दर्ज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने गंभीर (64) और मानविंदर बिस्ला (46) की धमाकेदार बैटिंग की मदद से आठ विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान टीम ने बालाजी (18 रन पर चार विकेट) और जैक्स कैलिस (सात रन पर दो विकेट) की उम्दा बॉलिंग के सामने नौ विकेट पर 12& रन ही बना सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स की तीन मैचों में यह पहली जीत है, जबकि बेंगलुरू की टीम की दो मैचों में यह पहली हार है।

बालाजी की बल्ले-बल्ले
बेंगलुरू की खराब हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी ओर से आर विनय कुमार ने इनिंग्स की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले सबसे अधिक 25 रन बनाए। बेंगलुरू की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 10वें ओवर में && रन तक पांच विकेट गंवा दिए। विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बालाजी और कैलिस के अलावा केकेआर की ओर से साकिब अल हसन ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।

गंभीर का बैट बोला
इससे पहले कोलकाता के लिए कैप्टन गौतम गंभीर ने &9 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की इनिंग्स खेली। उन्होंने कैलिस (22) के साथ पहले विकेट के लिए 60 और बिस्ला के साथ 65 रन जोड़े। केकेआर का स्कोर एक समय 1& ओवर में एक विकेट पर 12& रन था, लेकिन बेंगलुरू के बॉलर्स ने अपनी टीम को वापसी दिलाते हुए अंतिम सात ओवर में केवल 42 रन खर्च किए और सात विकेट चटकाकर मेहमान को 165 रन तक ही रोक दिया। हालांकि उसका यह स्कोर भी मेजबान टीम के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ। आर विनय कुमार ने इकनॉमिक बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। जहीर और मुरलीधरन ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
मैदान में लगी आग
इससे पहले मैदान पर लगे होर्डिंग में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मैच 20 मिनट देर से शुरू हुआ। आरसीबी के प्लेयर मैदान पर आ गए थे, लेकिन काफी देर तक आग न बुझ पाने के कारण वे ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए। ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि होर्डिंग पर एक बैग रखा था, जिससे बिजली की तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

Posted By: Inextlive