We are running against time! The least one can do is to utilize every minute to reap best results. Time management isn’t just a nice sounding word it’s the need of the hour. Here are a few time management tricks for the students...


अक्सर स्टूडेंट्स टाइम टेबल तो बना लेते हैं पर उसे फॉलो नहीं कर पाते। इसके पीछे सिर्फ एक कारण है टाइम को प्रॉपर्ली मैनेज ना कर पाना। इसके पीछे भी कई वजहें हों सकती हैं, इन्हें जानने के लिए किजिए अपने आप से कुछ सवाल। हो सकता है उसके बाद आपको सॉल्यूशन खुद ही  मिल जाए।Have you defined your priorities?स्टडी की प्लानिंग करते समय सबसे पहले अपने सब्जेक्ट्स की प्रायॉरिटी तय करें और फिर प्रायॉरिटी के अकॉर्डिंग टाइम को बांटे। जो सब्जेक्ट वीक है उसे ज्यादा टाइम दें और जिस सब्जेक्ट में आप स्ट्रांग हैं, उसे कम समय के लिए पढ़ें, जैसे मैथ्स में आपको लगता है कि ज्यादा प्रैक्टिस चाहिए तो उसे तीन घंटे कर दें। अपनी जरूरतें तय करें कि किस सब्जेक्ट में आपको कितना टाइम चाहिए उस हिसाब से टाइम को डिवाइड करें। Are you comfortable with your schedule?


हर एक स्टूडेंट का एक डिफरेंट अटेंशन स्पैन और कंफर्ट जोन होता है। अटेंशन स्पैन यानी कितनी देर तर लगातार वह कंसंट्रेट होकर पढ़ सकता है। ये टाइम स्टूडेंट्स के अकॉर्डिंग वैरी करता है जोकि 15 मिनट से लेकर 50 मिनट तक वैरी कर सकता है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट का कहना है, ‘कुछ स्टूडेंट्स रात में देर तक पढ़ सकते हैं और कुछ सुबह के वक्त जल्दी उठकर ज्यादा अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं इसलिए आपको जो भी टाइम कंफर्टेबल लगता है उसमें पढ़ें नाकि टाइम टेबल के अकॉर्डिंग खुद को फोर्स करें.’ अक्सर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स पूरे दिन बुक्स लेकर बैठे रहते हैं पर उनके दिमाग में कुछ नहीं जाता। इससे बेहतर है अपने अटेंशन स्पैन और अपने कंफर्ट लेवेल को समझें कि दिन के किस टाइम पर आपका कंसंट्रेशन सबसे अच्छा है उस टाइम पर अपने टाइम को इंवेस्ट करें। टाइम टेबल को अपने कंफर्ट जोन के अकॉर्डिंग बनाएं। How organised is your schedule?आपका टाइम शेड्यूल कितना ऑर्गनाइज्ड है इसका भी अफेक्ट आपकी स्टडीज पर पड़ता है। साइकोलॉजिस्ट का कहना है, ‘ जिस सीक्वेंस में आप सब्जेक्ट को पढ़ रहे हैं  यह भी बहुत मायने रखता है। दिमाग में भी सारी चीजें सीक्वेंस के अकॉर्डिंग ही स्टोर होती हैं। अगर आप चीजों को ओवरलैप करेंगे तो टाइम निकलने के साथ आप उन चीजों को भूल जाएंगे या फिर कंफ्यूज हो जाएंगे।

मान लीजिए आप मैथ्स पढ़ रहे हैं उसमें एल्जेब्रा के बाद ज्योमेट्री लगाते हैं तो आपके दिमाग में सारे कांसेप्ट्स सही से बैठेंगे क्योंकि दोनों में डिफरेंट ब्रेन सिस्टम्स का यूज हो रहा है। अब हरप्पन सिविलाइजेशन के साथ इंडस वैली सिविलाइजेशन पढ़ेंगे तो नेचुरली आपके दिमाग में चीजें ओवरलैप होंगी क्योंकि दोनों टॉपिक एक जैसे हैं। प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के साथ हमेशा थ्योरी सब्जेक्ट उठाएं.’

Posted By: Inextlive