मशहूर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को आपने टेनिस कोर्ट में कई खिलाड़ियों के साथ खेलते देखा है. महेश भूपति के साथ मिलकर तो उन्होंने कई ग्रैंड स्लैम भी जीते लेकिन लगता है लिएंडर को अब एक नया पार्टनर मिल गया है.

हालांकि अपने इस नए पार्टनर के साथ वो टेनिस कोर्ट में नहीं बल्कि फ़िल्मी मैदान में खेलते दिख सकते हैं। और इस मैदान में पेस के साथ जिनकी जुगलबंदी की संभावना है वो हैं फ़िल्मकार-संगीतकार विशाल भारद्वाज। मुंबई में लिएंडर पेस और विशाल भारद्वाज एक टेनिस कोर्ट के उद्धघाटन के मौक़े पर कोर्ट में हाथ आज़माते नज़र आए।

इस मैच के बाद जब विशाल भारद्वाज से पूछा गया कि क्या वो लिएंडर पेस को अपनी फ़िल्म में मौक़ा देंगे, तो विशाल ने कहा, "जी हाँ बिलकुल मैं लिएंडर को फ़िल्मों में मौक़ा ज़रूर दूँगा। लिएंडर खेल में इसने संघर्षशील रहते हैं कि वो बड़े पर्दे पर बहुत अच्छे लगेंगे.मैं उनके लिए एक कहानी लिखूँगा."

इस पर लिएंडर पेस ने कहा कि यदि उन्हें विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का मौका मिला तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। हालांकि वो ये मौक़ा मिलने से पहले अभिनय के क्षेत्र में अपने आप को साबित करना चाहेंगे।

लिएंडर कहते हैं, "मैं उम्मीद करता हँ कि मुझे ये मौका मिलेगा। लेकिन उससे पहले मुझे ये साबित करना होगा कि मैं अच्छा अभिनय कर सकता हूँ। ताकि उनके पास एक असल वजह हो मुझे फ़िल्म में लेने की."

विशाल के टेनिस में प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए लिएंडर कहते हैं, "विशाल जी में काफ़ी जोश है और उनका उत्साह देखने लायक है। उनके पास युवा लोगों जैसा जुनून है। अब मुझे पता चला कि वो इतनी ख़ास फ़िल्में कैसे बनाते हैं." इस मौके पर लिएंडर पेस ने विशाल भारद्वाज को विबंलडन का तौलिया तौहफ़े में दिया।

विशाल भारद्वाज ने अपने खेल प्रेम के बारे में कहा, "खेल मेरी पहली पसंद रहा है, मैं क्रिकेट खेलता था। मैं प्रसिद्ध होना चाहता था। बाद में मुझे लगा कि क्रिकेट में मेरा भविष्य नहीं है तो मैं संगीत से जुड़ गया."

विशाल को टेनिस खेलता देख लिएंडर पेस ने कहा, "जब मैंने उन्हें खेलते हुए देखा तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। छह महीने पहले जब मैं विशाल से विबंलडन में मिला था तो उन्होने कहा था कि वो टेनिस खेलते हैं। तब मैंने सोचा कि वो मज़ाक कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज खेलते देखने के बाद मैं कह सकता हूँ कि वो तो विबंलडन भी खेल सकते हैं."

Posted By: Inextlive