किदवई नगर साइट नंबर वन चौराहा और कालोनी में 19 दिन में 11 दुकानों के ताले टूट चुके हैं. मंगलवार देर रात परचून की दुकान सहित 5 दुकानों के ताले शातिर चोरों ने तोड़ दिए. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी न तो चोरों का सुराग लगा और न पुलिस की गश्त बढ़ी. बुधवार सुबह घटना की जानकारी होते ही व्यापारी आक्रोशित हो उठे. बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विनोद गुप्ता व्यापारी साथियों के साथ डीसीपी साउथ से मिलने पहुंचे. ज्ञापन सौंपकर गश्त बढ़ाने व पिकेट लगाने की मांग की.


कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर निवासी रमेश चंद्र गुप्ता की साइट नंबर वन में परचून की दुकान है। देर रात चोरों ने उनकी दुकान के पांच ताले तोड़कर दुकान से करीब एक हजार रुपये और दुकान का काफी सामान पार कर दिया। चोरों ने इसके बाद पास में गोङ्क्षवद नगर निवासी हरप्रीत ङ्क्षसह के मेडिकल स्टोर के शटर के चार ताले तोड़ दिए, लेकिन सेंटर लॉक न खोल पाने पर चोरी में असफल रहे। चोरों ने कार्तिक गुप्ता की इलेक्ट्रानिक की दुकान और दो परचून की दुकानों के भी ताले तोड़, लेकिन वहां भी चोरी नहीं कर सके।

चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं2 अक्टूबर: किदवई नगर वाई ब्लाक में एलआइसी अधिकारी के घर 10 लाख की चोरी।6 अक्टूबर: बर्रा दो में दुकान बंद करने के दौरान व्यापारी का रुपयों से भरा बैग ले गए युवक।8 अक्टूबर:गोपाल नगर में महेश कुरील के घर से जेवर-नकदी समेत पांच लाख की चोरी।


15 अक्टूबर: यशोदा नगर में सर्राफ राजेश बाजपेई की की दुकान से जेवर से भरा बैग चोरी।31 अक्टूबर: किदवई नगर एम ब्लाक में हार्डवेयर व्यापारी संजीव अग्रवाल की दुकान में चोरी।11 नवंबर: किदवई नगर वाई ब्लाक में रि। सीएमओ के घर 20 लाख की चोरी।

16 नवंबर: बर्रा आठ स्थित अमल तिवारी की मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी।

Posted By: Inextlive