आज कानपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आज यहां के चकेरी थाना क्षेत्र के गज्‍जूपुरवा इलाके में बन रही एक मल्‍टीस्‍टोरी बिल्‍िडंग भरभरा कर गिर गई। हादस के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस बिल्डिंग हादसे में वहां काम कर रहे 7 मजूदरों की मौत हो चुकी है और मलबे में अभी कई दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है।

 


हादसे में घायल लोगों को कांसीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे में किसी का पति गुजर चुका है तो किसी का बेटा हजारों टन वजन के नीचे दबा है। कुछ मजदूरों के परिवार उसी बिल्डिंग में रह भी रहे थे। इस कारण बच्चे भी हादसे का शिकार हुए हैं।


हादसे में बच गए लोग भगवान का धन्यवाद ही दे रहे हैं कि छोटी मोटी चोट के बावजूद वो सही सलामत हैं। कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि बिल्डिंग के मलबे में से घायलों को निकालने का काम रात भर जारी रहेगा। इसके अलावा इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- क्या ये डोनल्ड ट्रंप के सौतेले भाई हैं?



कानपुर में हुए इस बड़े हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने टि्वीट करके घटना पर शोक जताया है।

 

यह भी देखें- आ गया है नया स्मार्टफोन, जिसे साबुन और गर्म पानी में रगड़कर धोइए!

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive