नामांकन अभी तक लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए कैंडीडेट हौले-हौले नामांकन करा रहे थे. मगर लास्ट डेट नजदीक आते देख पॉंचवे दिन नगर निगम में नॉमिनेशन कराने वालों की लाइन लगी रही. मंडे को मेयर के लिए 6 कैंडीडेट ने नॉमिनेशन कराया. पिछले चार दिनों में मेयर के लिए 2 ही नामांकन हुए थे. वहीं कारपोरेटर के लिए नामांकन कराने वाले की संख्या संडे की अपेक्षा 4 गुना हो गई है.


 कैंडीडेट अंदर सपोटर्स बाहर


पिछले चार दिनों में मेयर के लिए केवल 2 और कारपोरेटर के लिए 189 कैंडीडेट्स ने नामांकन कराया था। मंडे को सुबह से नामिनेशन कराने वालों की भीड़ उमडऩे लगी। कैंडीडेट काफी संख्या में सपोटर्स को लेकर नामांकन कराने नगर निगम पहुंचे। मगर पुलिस के सख्त रवैए ने तपती धूप में उनके पसीने छुड़ा दिए। कई कैंडीडेट्स को तो पुलिस ने मोतीझील गेट पर ही रोके रखा। भरा हुआ नॉमिनेशन फॉर्म दिखाने के बाद भी पुलिस नहीं मानी। इस बीच वहां से निकले एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस ऑफिसर्स से शिकायत की, तब वे एंट्री पा सके। मगर पुलिस ने कैंडीडेट के साथ एक-एक प्रस्तावक ही मोतीझील के अन्दर जाने दिया। नॉमिनेशन फॉर्म, नो ड्यूज आदि कार्यो से जा रहे लोग तो एंट्री ही न पा सके। सूरज की तपिश से गेट पर मौजूद सपोटर्स बेहाल हो गए। छांव की तलाश में वह इधर-उधर भटकते रहे। दर्जनों लोग तो हैलट गेट की तरफ बने पार्क की दीवार फांदकर अंदर चले गए। पुलिस ने देखा तो उन्हें खदेड़ लिया.   खूब हुआ हंगामा

वार्ड-73 से 76 तक के आरओ गणेश प्रसाद दुबे के रवैए से नाराज कैंडीडेट्स व उनके सपोटर्स ने नगर निगम में जमकर हंगामा किया। एसीएम फस्र्ट के सामने वह रिटर्निंग ऑफिसर से भिड़ गए। उनकी तीखी नोंकझोंक हुई। वार्ड 74 के लिए नामांकन कराने आए कैंडीडेट रमा वर्मा, ओमप्रकाश, किशन चंद व इनके सपोर्टर्स ने आरोप लगाया कि संडे से आरओ परेशान कर रहे हैैं। पेपर अधूरे होने की बात कहकर नॉमिनेशन फॉर्म नहीं ले रहे हैैं। दो दिन बाद भी ये लोग नॉमिनेशन नहीं करा सके हैैं। वहीं नवीन पंडित ने आरोप लगाया कि आरओ दोपहर में आए। इसकी वजह से नॉमिनेशन नहीं हो सका। आरओ गणेश प्रसाद दुबे ने देर से नामांकन कक्ष पहुंचने की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि कैंडीडेट्स से नियमानुसार प्रारूप 7 के साथ हलफनामा लगाकर लाने को कहा है। देखिए आगे-आगे होता है क्यामंडे को गीता गौतम दुंधमुंहे बच्चे के साथ नॉमिनेशन कराने के लिए नगर निगम पहुंची। नॉमिनेशन के दौरान उनके पति चन्द्रशेखर बच्चे को संभालते रहे। भीड़ और गर्मी के कारण बच्चे के रोने पर चंद्रशेखर परेशान हो गए। इसी तरह पूनम दिवाकर नामांकन कराने के लिए 2 साल बच्चे के साथ नगर निगम पहुंची.  विरोधियों की साजिश

इलेक्शन लडऩे की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स का नगर निगम वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। वार्ड-48 के मनोज कुमार शुक्ला वोटर लिस्ट लेकर नगर निगम पहुंचे। उन्होंने बताया कि वार्ड में पोस्टर लगवा दिए है। मगर वोटर लिस्ट में नाम ही गायब है। सीओडी नाला रोड यशोदा नगर के एक तरफ रहने वाले करीब 300 वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से नदारद हैैं। इसी तरह वार्ड-59 से इलेक्शन लडऩे की तैयारी कर रही वीथिका मित्रा का नाम लिस्ट से गायब है। पीडब्ल्डी कालोनी में रहने वाली वीथिका ने बताया कि जानबूझकर लिस्ट से नाम हटवाया गया है।इनकी निकल पड़ीमेयर के लिए नामांकन कराया-प्रदीप श्रीवास्तव (फोटो)-समीर गोयल-मिथलेश कुमारी वर्मा-मोहम्मद सरवर-राजेन्द्र प्रसाद अग्र्रवाल-सुभाषिनी (फोटो)कारपोरेटर के लिए नॉमिनेशन4 जून- ---3 जून- 862 जून- 821 जून- 1931 मई- 02मेयर के लिए नॉमिनेशन4 जून- 63 जून- 02 जून- 21 जून- 031 मई- 0नॉमिनेशन फॉर्म बिकेमेयर के- 10कारपोरेटर के- 268बिठूर न.पं। अध्यक्ष- 10मेंबर- 16

Posted By: Inextlive