मुंबई इंडियंस की टक्कर पुणे वॉरियर्स से होगी और इस मैच में दूसरी जीत पर मुंबई इंडियंस की नजर रहेगी.


डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर आठ विकेट से मिली जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस आईपीएल के दूसरे मैच में शुक्रवार को सौरव गांगुली की अगुआई वाली पुणे वॉरियर्स से भिड़ेगी। चैंपियंस लीग की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की कोशिश इस आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करने पर होगी। सेशन का फर्स्ट मैच हमेशा कठिन होता है और मुंबई ने दो बार की चैंपियन चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके अपने हौसले बुलंद कर लिए हैं। खास बात ये है कि दोनों टीमें पड़ोसी हैं और अब देखना ये है कि पड़ोसियों की लड़ाई में बाजी किसके हाथ आती है। लेवी पर रहेगी नजर


टीम के नए प्लेयर साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने 35 गेंद में 50 रन बनाकर आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू किया। पहले मैच में मिले मौके को भुनाने में रोहित शर्मा असफल रहे, जबकि बेहतरीन लय में दिख रहे सचिन तेंदुलकर (16) अंगुली में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।चौंका सकता है पुणे

पुणे के कोच, मेंटर और कैप्टन सौरव गांगुली इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत से करना चाहेंगे। इस टीम में भी कई बेहतरीन प्लेयर हैं और इस साल पुणे से चौंकाने वाले रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है। पुणे की टीम में गांगुली, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, जेसी राइडर और तमीम इकबाल जैसे बैट्समैन हैं। वहीं डिंडा, मुरली कार्तिक और राहुल शर्मा बॉलिंग से मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं।

Posted By: Inextlive