Team India will attempt to bounce back in the second and final T20 match against Pakistan at the Sardar Patel Stadium in Ahmedabad on Friday.


पाकिस्तान ने बेंगलुरू में टीम इंडिया को पटखनी देकर सीरीज में 0-1 से लीड ले ली। अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है कि वह अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को हराकर सीरीज लेवल करे। पिछले मैच में टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप हो गई थी। सीरीज लेवल करने के लिए इंडियन बैट्समैन को पाकिस्तान को बड़ा टारगेट देना होगा। पिछले मैच में ड्यू फैक्टर ने अहम रोल अदा किया था, इसलिए यह मैच शाम 7 बजे की जगह शाम 5 बजे से शुरू होगा। अश्िवन की हो सकती है वापसी


टीम इंडिया इस समय मुश्िकल दौर से गुजर रही है। उस पर कैप्टन धोनी के कुछ डिसीजन टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहले मैच में धोनी ने अपने मेन स्िपनर आर अश्िवन को बैठाकर रवींद्र जडेजा को खिलाया। उनका यह डिसीजन घातक साबित हुआ। टीम इंडिया के पार्ट टाइम बॉलर्स ने रन लुटवाए और टीम इंडिया के पास आखिरी ओवर फेंकने के लिए कोई बॉलर नहीं था। 5 बॉलर्स के साथ उतरें धोनी

टीम इंडिया की बॉलिंग उसकी कमजोर कड़ी है। पहले मैच में धोनी 3 फास्ट बॉलर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ उतरे। इस मैच में टीम इंडिया के पास 4 स्पेशलिस्ट बॉलर भी नही थे। इस मैच में धोनी को 5 बॉलर और 6 बैट्समैन के साथ उतरना चाहिए। पहले मैच में 8 बैट्समैन के साथ उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे।

Posted By: Inextlive