इंडियन क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और वाइस कैप्टन विराट कोहली एलजी आईसीसी बेस्ट ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं जबकि सचिन तेंदुलकर को 'पीपुल्स च्वाइस' अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.


बेस्ट टेस्ट  क्रिकेटर ऑफ द इयर और 'बेस्ट क्रिकेटर'के अवार्ड कैटेगरी में कोई इंडियन नहीं है। इंडियन टीम लास्ट इयर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कांटीन्यू्अस ली आठ टेस्ट हारी थी। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, वेर्नोन फिलांडर, ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन माइकल क्लार्क और श्रीलंका के कुमार संगकारा इस कैटेगरी में शामिल हैं। सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी के ये अवार्ड 15 सितंबर को कोलंबो में दिए जाएंगे। संगकारा, धोनी, कोहली और लसिथ मलिंगा बेस्ट क्रिकेटर ऑफ ओडीआई के अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड हैं। संगकारा, तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, फिलांडर और इंग्लैंड के फास्ट बोलर जेम्स एंडरसन 'पीपुल्स च्वाइस'अवार्ड की दौड़ में हैं। T20 क्रिकेटरों में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी और श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस को नॉमिनेट किया गया है।
आईसीसी बेस्ट फीमेल क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवार्ड में वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद, स्टेफनी टेलर और इंग्लैंड की सारा टेलर तथा लीडिया ग्रीनवे शामिल हैं। दोनों टेलर आईसीसी बेस्टन T20 फीमेल क्रिकेटर के अवार्ड लिस्ट में भी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की अलिसा हीली और लीजा सठालेकर भी दावेदार हैं। Nomination list  ICC best cricketer of  the year: हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेर्नोन फिलांडर (साउथ अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका)


ICC best test cricketer of  the year: हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), वेर्नोन फिलांडर (साउथ अफ्रीका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका)ICC best ODI cricketer of  the year: महेंद्र सिंह धोनी (भारत), विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और कुमार संगकारा (श्रीलंका)क्रिकेट के तीनों फारमेट में नंबर वन प्लेस पर मौजूद साउथ अफ्रीका के पाँच खिलाड़ी इस टेस्ट टीम (12वें खिलाड़ी को मिलाकर) का हिस्सा हैं।दक्षिण अफ़्रीका के फास्ट बोलर डेल स्टेन कांटीन्यूअसली फिफ्थ टाइम इस टीम का हिस्सा बने हैं। जबकि दक्षिण अफ़्रीका के ज़ाक कैलिस, हाशिम अमला और श्रीलंका के कुमार संगकारा थर्ड टाइम टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं।इंग्लैंड के एलेस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड को कांटीन्यूअसली सेकेंड टाइम आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क को इस टेस्ट टीम का कैप्टन चुना गया है।

Posted By: Inextlive