पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए 18 से 25 अप्रैल तक नामिनेशन कराया जाएगा. जिसकी तैयारी पुलिस ने कर ली है. कोर्ट परिसर में बैरियर लगा दिए गए हैैं. बैरियर के अंदर आने जाने वाले हर किसी की निगरानी की जाएगी. साथ ही इस पूरे इलाके में 13 कैमरे लगाए गए हैैं जिन्हें इलेक्शन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.

कानपुर (ब्यूरो)। पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए 18 से 25 अप्रैल तक नामिनेशन कराया जाएगा। जिसकी तैयारी पुलिस ने कर ली है। कोर्ट परिसर में बैरियर लगा दिए गए हैैं। बैरियर के अंदर आने जाने वाले हर किसी की निगरानी की जाएगी। साथ ही इस पूरे इलाके में 13 कैमरे लगाए गए हैैं, जिन्हें इलेक्शन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। चप्पे चप्पे की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।

नियम नहीं तोडऩे देंगे
किसी भी तरह से नामांकन करने वालों को इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नियमों नहीं तोडऩे दिया जाएगा। इसके लिए डीसीपी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने न सिर्फ ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है बल्कि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी भी बता दी है। इस इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। यहां जरूरत पडऩे पर ड्रोन से निगरानी भी कराई जाएगी।

ट्रै्फिक भी किया जाएगा डायवर्ट
इस पूरे इलाके में वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बेतरतीब खड़े वाहनों को उठाने के लिए दो क्रेन का इंतजाम किया गया है। नामांकन कराने आने वालों को बताया जाएगा कि उनके समेत 5 लोग ही अंदर आएं। डीसीपी हेडक्वार्टर और क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नियम तोडऩे वालों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive