45 दिन बाद ही सही US President बराक ओबामा के अंकल ओनयांगो ओबामा को आखिर नया लाइसेंस मिल गया. वह ड्रंकन ड्राइविंग के चलते सीज हो चुके अपने रेग्युलर लाइसेंस के बिना काफी परेशानी में थे.


प्रेसिडेंट ओबामा से जुड़ी कर बात खबर बन जाती है। अब बात चाहें उनके अंकल की ड्रंकन ड्राइविंग की ही क्यों  ना हो। अब ओबामा का तो पता नहीं पर अंकल खुश होंगे कि उनको अपने रेग्युलर लाइसेंस के बदले नया लाइसेंस मिल गया है। उनका परमानेंट लाइसेंस शराब पीकर ड्राइविंग करने के आरोप के चलते पुलिस ने 45 दिन के लिए सीज कर लिया था.     67 इयर्स के ओनयांगो ओबामा को मैसाचुट्स रजिस्ट्री मोटल व्हीकल डिपार्टमेंट ने ‘‘हार्डशिप लाइसेंस ’’ जारी किया जिसकी हेल्प से अब वह मैसाचुट्स में लीगली ड्राइविंग कर सकेंगे। ओनयांगो ने अपने केस की हियरिंग के टाइम कंसर्न ऑफिसर्स को इस बात के लिए कन्विंस कर लिया कि एक लिकर शॉप के स्टोर मैनेजर होने के कारण उनके लिए ड्राइविंग करना रोजी रोटी कमाने का जरिया है।
प्रेसिडेंट के अंकल ने अपने इंप्लायर का लिखा हुआ लेटर भी अपने फेवर में प्रेजेंट किया और इस बात का भी प्रूफ दिया कि वे अल्कोहल ट्रीटमेंट के प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके हैं। उनके प्रेजेंट किए हुए इन्हीं लॉजिक्स पर बिलीव करते हुए मैसाचुट्स रजिस्ट्री डिपार्टमेंट ने उनका नया हार्डशिप लाइसेंस रिलीज किया है।

Posted By: Inextlive