ओडिशा के एक स्‍कूल में हेडमास्‍टर की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन महाशय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके स्‍कूल बंद करने का आदेश दे दिया। दरअसल हेडमास्‍टर को कहीं से गलत खबर मिल गई कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। जिसके बाद बिना क्रास चेक किए हुए ही उन्‍होंने आनन-फानन में स्कूल बंद करने का आदेश दे डाला। मामला सामने आने के बाद हेडमास्टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है।


स्कूल बंद करने के दिया आदेश दरअसल हुआ यूं कि बालासोर जिले के स्कूल के हेडमास्टर कमलकांत दास को किसी ने गलत जानकारी दी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। इस सूचना के बाद हड़बड़ी में उन्होंने शुक्रवार को स्कूल के एक शिक्षक को फोन करके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा आयोजित करने और एक दिन के लिए स्कूल को बंद रखने के लिए कहा।डीएम बोले शर्मनाक है यह घटना
जानकारी के अनुसार स्कूल में बच्चों को प्रार्थना सभा में एकत्रित किया गया। वहां पर सभी बच्चों ने अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा। इस मामले की जानकारी डीएम को हुई तो खलबली मच गई। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। जांच में हेडमास्टर की लापरवाही सामने आने के बाद डीएम ने उनको सस्पेंड कर दिया। डीएम ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण व शमर्नाक है कि बिना तथ्यों की जांच किए हुए ही हेडमास्टर ने यह हरकत की। बता दें कि 90 साल के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले भी उनकी मौत की अफवाह उड़ चुकी है।

Posted By: Inextlive