KANPUR: संडे शाम को अजगैन के पास कानपुर- लखनऊ टै्रक पर तेज बारिश की वजह से अप व डाउन दोनों लाइनों की ओएचई केबल टूट गई। इस वजह से यह पूरा रुट ठप हो गया। दर्जनों गाडि़यों को जहां का तहां रोक दिया गया। जिससे हजारों पैसेंजर्स फंस गए। सूचना पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। फौरन लखनऊ और उन्नाव से ओवर हेड केबल मैनेंटेंस की टीमें रवाना की गई। कानपुर की तरफ कई मेमू ट्रेने और मालगाडि़यां रोक दी गई। इसके अलावा शुक्लागंज समेत सभी छोटे स्टेशनों पर भी गाडि़यां रुकी रही। बारिश की वजह से मरम्मत का काम भी बाधित हो गया। रात तक रेलवे के मेकैनिकल स्टॉफ ओएचई लाइन सही करने में जुटा रहा।

Posted By: Inextlive