- अधिकतर सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी

- यूपी बोर्ड के स्कूलों में नौवीं से 12वीं की क्लासेस भी लगेंगी

KANPUR: कोरोना वायरस का ग्राफ सिटी में तेजी से बढ़ रहा है। ऐहतियातन सरकार ने आठवीं क्लास तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं। हालांकि मंडे से अधिकतर सीबीएसई व आइसीएसई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उधर, यूपी बोर्ड के कॉलेज में नौवीं से 12वीं क्लास संचालित होंगी।

पिछले सेशन की तरह पढ़ाई

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की प्रिंसिपल अर्चना निगम ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर टीचर्स को निर्देशित कर दिया गया। जिस तरह पिछले सेशन में ऑनलाइन पढ़ाई हुई, वैसे ही क्लासेस संचालित होंगी।

सिटी के अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में मंडे से ऑनलाइन स्टडी होगी। पिछले सेशन की तरह ही स्टडी होगी।

बल¨वदर सिंह, सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर

कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत आज से नौवीं से 12वीं तक की क्लासेस सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होंगी। सभी शिक्षक समय से स्कूल जरूर पहुंचे।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस

Posted By: Inextlive