200 डलिया और 25 फावड़े की नीड है. इसके बाद पांडु नदी &नीट एंड क्लीन&य यानि साफ सुथरी हो जाएगी.


कानपुर(ब्यूरो)। 200 डलिया और 25 फावड़े की नीड है। इसके बाद पांडु नदी &नीट एंड क्लीन&य यानि साफ सुथरी हो जाएगी। यह घोषणा संडे को सीएसजेएमयू के ऑडिटोरियम में एनएसएस के फाउंडेशन डे के मौके पर चीफ गेस्ट और जलग्राम मेड़बंदी यज्ञ अभियान के संयोजक, जलयोद्धा पदमश्री उमाशंकर पांडेय ने की। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वालंटियर्स अक्टूबर महीने के सेकेंड वीक से हर संडे को दो घंटे पांडु नदी को साफ करेंगे। इसमें वह भी हेल्प करेंगे।

Posted By: Inextlive