संडे को सिटी 27 सेंटर्स पर दो पालियों में उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रारंभिक परीक्षा-2022 का आयोजित हुई. सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा व जांच के बीच होकर कैंडीडेट्स को परीक्षा कक्ष तक पहुंचना पड़ा. लखनऊ से आए रवि राय आदर्श प्रताप सर्वेश त्रिपाठी और निशा दुबे ने बताया कि परीक्षा में जनरल नॉलेज के प्रश्न आसान रहे जबकि लॉ के क्वेश्चन परेशान करने वाले थे. हालांकि एग्जाम की तैयारी बेहतर होने से प्रश्नपत्रों को हल करने में परेशानी नहीं आई. उम्मीद है कि परीक्षा पास कर लेंगे.


कानपुर (ब्यूरो) परीक्षा के लिए दूसरे शहरों से 12,598 कैंडिडेंट्स को शामिल होना था। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक में 8411 कैंडिडेट्स ने जनरल नॉलेज की परीक्षा दी और 4187 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर में दूसरी पाली में 8371 कैंडिडेट्स ने लॉ की परीक्षा दी और 4227 अनुपस्थित रहे। सेंटर्स पर 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 10 सेंटर्स पर अलग से एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नजर रखी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है।

Posted By: Inextlive