शहर में का खाकी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. कभी अपनी हरकतों के कारण पुलिसकर्मी पिट रहे हैं तो कभी दबंगों का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला कमिश्नरेट की घाटमपुर कोतवाली का है. जहां थाने लाते समय मारपीट कर रहे शातिर ने दारोगा का गला पकडक़र दबा दिया. जिससे अफरा तफरी मच गई. घाटमपुर में पुलिस पर हमले का 24 घंटे में ये दूसरा मामला है.

कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर थाना के रेउना चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि दहेली गांव निवासी गगन सचान नशे में लोगो के साथ अभद्रता कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर दरोगा मंजेश और सिपाही आशीष बाइक से मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर गगन उत्तेजित हो उठा और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगा। किसी तरह उसे बाइक में बीच में बैठाकर चौकी लाया जा रहा था। थोड़ी दूर निकलते ही गगन ने बाइक चला रहे दारोगा मंजेश का गला दबा दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं मंजेश भी छटपटा कर सडक़ पर गिर गए। सिपाही आशीष ने किसी तरह नशेबाज को दबोचकर गला छुड़ाया। इसके बाद चौकी से फोर्स बुलाकर आरोपी गगन को थाने लाया गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। गगन पर पहले से हत्या और अवैध हथियार रखने के मुकदमे चल रहे हैं।

कब कब हुआ पुलिस पर हमला
- चकेरी में 16 दिसंबर को दबंगों ने पीआरवी पर पथराव किया, चकेरी पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया था।
-अनवरगंज स्टेशन के पास गाड़ी खड़ी करने से रोकने पर दबंग दरोगा रविंद्र कुमार को पीटकर भाग निकला था।
- चमंगज में 20 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर सबलू के गुर्गे सैम ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया था
- नौबस्ता में छेडख़ानी के विरोध में महिला ने कांस्टेबल की पिटाई की थी
- 22 नवंबर को चालान के लिए फोटो खींच रहे कांस्टेबल को वकील ने पीटा था
- 7 फरवरी को घाटमपुर में छेडख़ानी की सूचना पर पहुंची पीआरवी के जवानों से प्रधानपति ने की हाथापाई

डयूटी के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट की शिकायत आई है। दारोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दिनेश शुक्ला, एसीपी घाटमपुर

Posted By: Inextlive