इन दिनों ब्रितानी अखबारों में चर्चा है कि प्रिंस हैरी ने ओलंपिक के दौरान बीच वॉलीबॉल मैच का टिकट बुक कराया है.

प्रिंस हैरी का खेल प्रेम किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी साल प्रिंस हैरी एक कार्यक्रम के दौरान जमैका के स्टार उसैन बोल्ट के साथ दिखे थे। उन्होंने जमैका की टीशर्ट भी पहनी हुई थी, लेकिन बीच वॉलीबॉल मैच के लिए उनकी रुचि चर्चा का विषय बनी हुई है। खास तौर पर ग्लैमर गेम माने जाने वाले बीच वॉलीबॉल मैच देखने आने वाले प्रिंस हैरी और शाही परिवार के अन्य सदस्यों की गतिविधियों पर भी लोगों की नजर होगी।

बुल्गारिया से मैंने दिल तुझको दियासेंट्रल लंदन की सड़कों पर अगर कोई विदेशी देसी गाना गाते दिख जाए, तो दिल को सुकून तो मिलता ही है। ओलंपिक की आपाधापी में सेंट्रल लंदन से गुजरते एक सज्जन मिल गए, जो खालिस हिंदी गाने बजा-गा रहे थे।

नाम पूछा तो उन्होंने ग्रैबिएल बताया और वे बुल्गारिया के रहने वाले थे। रमैया वस्ता वइया मैंने दिल तुझको दिया, गाकर उन्होंने सुनाया और कहा कि उन्हें हिंदी फिल्मों की अच्छी जानकारी है और वे शाहरुख खान के बारे में जानते हैं।

गेम्स लेन को लेकर चिंताएँ

दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बने स्पेशल गेम्स लेन के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लंदन ओलंपिक के दौरान भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। लंदन के कई इलाकों में विशेष लेन्स बने हैं, जिनसे होकर आम आदमी नहीं गुजर सकता। लेकिन इन गेम्स लेन को लेकर चिंताएँ भी जताई जा रही हैं। क्या इससे लंदन की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होगी, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

लंदन में बढ़ते पर्यटकों के बीच पहले से ही ये आशंका जताई जा रही है कि ओलंपिक के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर दबाव बढेगा। शहर में लोगों को ये सूचना दी जा रही है कि ओलंपिक के दौरान अच्छा खासा समय लेकर वे अपने गंतव्य की ओर जाएँ। इन सबके बीच गेम्स लेन ने लंदन की सड़कों और मेट्रो रेल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सचेत कर दिया है।

Posted By: Inextlive