बिकरू कांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने विकास दुबे के रिश्तेदारों और परिचितों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की थी. इसी कड़ी में अब जिला प्रशासन ने विकास उसकी पत्नी बेटों बहन और भांजों के नाम पर दर्ज संपत्तियों को भी जब्त करने के आदेश कर दिए हैं. अचल संपत्तियां 50 करोड़ रुपये से अधिक की हैं जबकि चल संपत्ति 14 लाख रुपये से अधिक की है जिसमें कई वाहन शामिल हैं.

कानपुर (ब्यूरो) जिलाधिकारी विशाख जी की कोर्ट ने यह आदेश करने के बाद आदेश की प्रति गैंगस्टर कोर्ट भेज दी है। बता दें इन संपत्तियों को चिह्नित कर उसकी सूची पूर्व में बनाई गई थी और कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इस कार्रवाई के विपरीत रिचा दुबे और अन्य रिश्तेदारों ने डीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया गया।
10 जुलाई 2020 को हुआ था एनकांउटर
बिकरू कांड से चर्चा में आए विकास दुबे का पुलिस ने 10 जुलाई 2020 को एनकांउटर कर दिया था। इसके बाद उसकी चल अचल संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की गई। मई 2022 को पुलिस ने रिपोर्ट दी जिसके मुताबिक विकास दुबे वर्ष 1986 से अपराध में लिप्त था। उसने अपराध की काली कमाई से अपने नाम पर अकूत धन संपत्ति खरीदी। इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी रिचा और बेटों के साथ बहन चंद्रकांती उर्फ चंद्रकांता और रेखा देवी, जीजा दिनेश कुमार तिवारी, भांजे अमन, गगन, पवन और कुलदीप कुमार के नाम पर भी संपत्तियां खरीदी थीं।
डीएम कोर्ट में परिजनों ने दी थी तहरीर
इन अचल संपत्तियों की कुल बाजारी कीमत 50,68,84,709 है जबकि चल संपत्ति 14,35,000 रुपये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिनके नाम पर संपत्तियां खरीदी गईं उनके पास आमदनी का कोई वैध साधन नहीं था। जिसके बाद इन लोगों के नाम पर दर्ज संपत्तियों की सूची पर जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू हुई। इस संबंध में ऋचा दुबे और अन्य रिश्तेदारों की ओर से जिलाधिकारी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसे डीएम ने खारिज कर दिया।
चौबेपुर में संपत्ति व अनुमानित कीमत
- विकास दुबे के नाम ग्राम बिकरु में 0.113, 0512, 1.444, 1.096, 0.0510 हेक्टेयर तथा ग्राम भीटी में 0.174 हेक्टेयर जमीन जिसकी कीमत 12,58,92,589 रुपये है
- रिचा दुबे (विकास की पत्नी) के नाम पर चौबेपुर कला में 1.892, 0.0320, 0.2184, 0.0026 हेक्टेयर जमीन जिसकी कीमत 3,86,97,600 रुपये है
- चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्रकला उर्फ चन्द्रप्रभा (विकास की बहन) के नाम पर ग्राम बसेन थाना मोदपुर में 1.0040 हेक्टेयर तथा बिकरू में 0.3070, 0.2240 और 0.3280 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 51,36,000 रुपये है
- अमन कुमार (विकास का भांजा) के नाम पर ग्राम खोदन बिल्हौर में 0.2360, 0,3070, 0.1640, 0.6150, 0.5020, 0.1330 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 24,17,112 रुपये है
- गगन कुमार (विकास का भांजा) के नाम ग्राम खोदन बिल्हौर में 0.2360, 0.3070, 0.1640, 0.6150, 0.5020, 0.1330 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 24,17,112 रूपये है
- पवन कुमार (विकास का भांजा) के नाम ग्राम खोदन बिल्हौर में 0.2360, 0.3070, 0.1640, 0.6150, 0.5020, 0.1330 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 24,17,112 रुपये है
- कुलदीप कुमार (विकास का भांजा) के नाम ग्राम खोदन बिल्हौर में 0.2380 0, 0.3070, 0.1640, 0.6150, 0.5020, 0.1330 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 24,17,112 रुपये है
- रेखा देवी (विकास की बहन) के नाम पर ग्राम खोदन बिल्हौर में 0.2360, 0.6070, 0.1640, 0.6150, 0.5020, 0.1330 हेक्टेयर जमीन है। इसके साथ ही ग्राम रामपुर सखरेज में 0.3265 हेक्टेयर जमीन है। दोनों की कीमत 1,07,42,350 रुपये है
कानपुर में संपत्ति व अनुमानित कीमत
- विकास दुबे के नाम मिर्जापुर में 1742.78 वर्गमी का प्लाट जिसकी कीमत 3,48,55,600 रूपये है
- रिचा दुबे के नाम पर हरिहरनाथ शास्त्री नगर कानपुर में 185.61 वर्गमी। का प्लाट जिसकी कीमत 96,37,284 रुपये है
- रिचा दुबे के नाम पर ग्राम मालों में 0.9675 हेक्टेयर जमीन जिसकी कीमत 3,38,62,500 रूपये है
- रिचा दुबे के नाम पर ग्राम चौबेपुर पक्खन में 0.2100 हेक्टेयर का प्लाट जिसकी कीमत 1,21,80,000 रूपये है
- विकास दुबे के नाम पर सकड़वा बिकरू में 2.4790 हेक्टेयर जमीन जिसकी कीमत 6,19,75,000 रूपये है


कानपुर देहात में संपत्ति व अनुमानित कीमत
- विकास दुबे के नाम पर ग्राम ढाकन शिवली परगना व तहसील मैथा में 0.1130, 10.6530, 0.8010, 0.6580 और 0.5350 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 10,25,88,910 रुपये है
- चन्द्रकांती उर्फ चन्द्रकांता उर्फ चन्द्रप्रभा के नाम कस्बा जवाहर नगर शिवली के ग्राम ढाकन में 0.1070 हेक्टेयर जमीन है जिसकी कीमत 80,25,000 रुपये है
- दिनेश कुमार तिवारी (विकास का जीजा) के नाम पर ढाकन शिवली में 0.0310 का 1/3 हिस्सा यानि की 102 वर्गमीटर प्लाट है जिसकी कीमत 7,65,000 रुपये ह
लखनऊ में संपत्ति व अनुमानित कीमत
- आकाश दुबे व शान्तनु दुबे (विकास के बेटे) के नाम पर जे-424 इन्द्रलोक कालोनी कृष्णा नगर लखनऊ में 149.44 वर्गमीटर का एक प्लाट जिसकी कीमत 1,17,72,056 रूपये है
- रिचा दुबे के नाम पर जे-123 इन्द्र लोक कालोनी कृष्णा नगर लखनऊ में क्षेत्रफल 391.94 वर्गमीटर का एक प्लाट खरीदा जिसकी कीमत 2,10,86,372 है।
14 लाख के हैं वाहन
विकास के नाम पर एक ट्रैक्टर, एक मोटर साइकिल, दो मोटर कार, एक रोटावेटर, एक थ्रेसर मशीन, एक ट्राली, एक क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर, दो कल्टीवेटर हैरो हैं जिनकी अनुमानित कीमत 14,35,000 रुपये हैं।

विकास दुबे के अवैध धन से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। आदेश की प्रति गैंगस्टर कोर्ट भेज दी गई है।
-विशाख जी, जिलाधिकारी

Posted By: Inextlive