-बैंक खातों की डिटेल न मिलने पर जमीन का ब्यौरा खंगाल रही पुलिस

- वाहनों को जब्त करने के लिए भेजी रिपोर्ट

KANPUR : बर्रा में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के किडनैप एंड मर्डर केस में पुलिस आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त करने की तैयारी कर रही है। आरोपियों के बैंक खाते न होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उनके वाहनों को जब्त करने के लिए रिपोर्ट बनाकर सीनियर ऑफिसर्स को भेजी है। मामले में पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई

पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों रामजी शुक्ल, कुलदीप गोस्वामी, ईशू उर्फ ज्ञानेंद्र, नीलू, प्रीति शर्मा, सिम्मी सिंह उर्फ जयकरन व राजेश उर्फ टाइगर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जांच नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह कर रहे हैं। गैंगस्टर के बाद गैंग को अपराध माफिया में रजिस्टर्ड किया गया है। अब पुलिस आरोपियों की प्रॉपर्टी का ब्योरा खंगाल रही है।

इन लोगों के पास हैं वाहन

नीलू, कुलदीप के नाम पर बाइक और ज्ञानेंद्र के नाम पर कार होने की जानकारी हुई थी। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि वाहनों को आरोपियों के वाहनों जब्त करने के लिए रिपोर्ट बनाकर सीनियर ऑफिसर्स को भेजी गई है। आरोपियों की जमीन और मकानों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Posted By: Inextlive