सिटी में अब बिना काट-छांट प्रोस्टेट ग्रंथि और प्रोस्टेट कैंसर व ट््यूमर का ट्रीटमेंट जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हो सकेगा. इसके लिए दो करोड़ रुपये से अत्याधुनिक होलमियम लेजर मशीन मंगाई गई है. लेजर मशीन के जरिये प्रोस्टेट कैंसर और ट््यूमर के आपरेशन आसानी से किए जाएंगे. इसके अलावा यूरिनरी ब्लाडर की गांठें भी काटी-छांटी जा सकेंगी्र. कानपुराइट्स को अभी तक इस ट्रीटमेंट के लिए लखनऊ के एसजीपीजीआई और केजीएमयू जाना पड़ता था.


कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी के यूरोलाजी डिपार्टमेंट में सुपर स्पेशियलिटी इलाज के साथ पढ़ाई भी होगी। इसलिए अत्याधुनिक सुविधाएं और संसाधन मुहैया कराए गए हैं। इस सुपर स्पेशियलिटी विभाग के माड्यूलर ओटी के लिए दो करोड़ रुपये से होलमियम लेजर मशीन मंगाई गई है। अब किडनी और यूरेथ्रा की पथरी को लेजर की मदद से आसानी से तोड़कर निकाला जा सकेगा। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल परिसर स्थित सर्जरी विभाग में अभी तक यह सुविधा नहीं थी। ऐसे में ड्रिल के द्वारा पथरी तोड़ते हैं। जिसमें रक्तस्राव अधिक होता है।


प्रोस्टेट बुजुर्गों में पाई जाने वाली प्रमुख समस्या है। बुजुर्गों में प्रोस्टेट की समस्या का निदान होलमियम लेजर मशीन से होगा। प्रोस्टेट कैंसर व ट््यूमर से पीडि़तों के आपरेशन भी होंगे। हृदय रोग से पीडि़तों का खून पतला करने की दवा चलती है, उनकी भी सर्जरी लेजर की मदद से संभव होगी। ऐसे आपरेशन देश के बड़े संस्थानों में ही होते हैं। - डा। मनीष ङ्क्षसह, नोडल अफसर, जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी

Posted By: Inextlive