दिल का दौरा झेल चुके या दिल का ऑपरेशन करवा चुके लोगों को ये चिंता सताती है कि सेक्स उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

लेकिन नए शोधों के आधार पर डॉक्टरों ने कहा है कि अगर दिल का कोई मरीज़ हलका फुलका व्यायाम कर सकता है या सीढ़ियाँ चढ़ सकता है तो सेक्स भी कर सकता है। इस शोध से पता चला है कि सेक्स के दौरान दिल पर उतना दबाव नहीं पड़ता जितना आम तौर पर लोग सोचते हैं.

सच तो ये है कि एक प्रतिशत से भी कम मौकों पर सेक्स के दौरान लोगों को दिल का दौरा पड़ता है। और इससे भी कम मामलों में दिल के दौरे से उबर चुके लोग सेक्स के दौरान मरते हैं।

सलाह-मशविरा

अमरीकन जर्नल ऑफ कार्डियॉलॉजी पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक दिल के दौरे से उबर रहे लोगों को अस्पताल छोड़ने से पहले डॉक्टरों से सेक्स के मामले में सलाह-मशविरा करना चाहिए। ऐसा करने पर वो एक बार फिर से सामान्य रूप से सेक्स जीवन का आनंद ले सकते हैं।

डॉक्टर कहते हैं इसमें कोई संदेह नहीं कि दिल के दौरे के बाद आम तौर पर सेक्स गतिविधियों में कमी आती है। लेकिन अस्पताल छोड़ने से पहले सलाह मशविरा न करने वाले लोग अकारण ही सेक्स से घबराते हैं और उसे टालते रहते हैं।

इस अध्ययन में लगे शोधार्थी अब चाहते हैं कि वो महिला हृदय रोगियों को बताएँ कि दिल को ऑपरेशन के बाद को अपने यौन जीवन को कैसे दिलचस्प बना सकती हैं।

Posted By: Inextlive