हरेक की अपनी सोच होती है प्‍यार के दिन यानि valentine day के बारे पर बॉलिवुड की यंग ब्रिगेड क्‍या साचती है आइए उन्‍हीं से जानते हैं.


‘One must not expect’ वैलेंटाइन डे के लिए आप कितने क्रेजी हैं? मुझे स्कूल के दिनों से ही इस दिन का काफी क्रेज है। मैं पूरा साल इस दिन का वेट करता था। इस दिन मैं अपने फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती करता था.आपके अकॉर्डिंग एक अच्छी रिलेशनशिप कैसी होनी चाहिए?एक अच्छी रिलेशिनशिप वो है जहां आपको कोई एक्सपेक्टेशन न हो। आप आने वाले हर फेज को खुशी से एंज्वॉय करें लेकिन तकलीफ  में एक-दूसरे को पूरी तरह से सपोर्ट करें।अगर पार्टनर नाराज हो जाए तो?तो उसे आप पर गुस्सा होने का पूरा हक है लेकिन आपको उसकी बात को पूरी इंपॉर्टेंस भी देनी चाहिए।प्यार को और ज्यादा एंजॉयबल कैसे बनाया जा सकता है? ट्रस्ट, खूब सारा सपोर्ट और साथ में प्यार, ये तीन चीजें हर रिलेशनशिप का हर सेकेंड एंज्वॉयबल बना सकती हैं।


लोगों को क्या मेसेज देना चाहेंगे? आज के दिन उन लोगों को एक स्पेशल मेसेज देना चाहूंगा जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं क्योंकि ऐसी रिलेशनशिप को काफी केयरफुली हैंडिल करना पड़ता है।‘Trust your love’रोमांस और फ्रेंडशिप में अब कैसे चेंजेस आ गए हैं?

रोमांस और फ्रेंडशिप पहले के कंपैरिजन में ज्यादा प्रैक्टिकल हो गई हैं।

प्यार एक्सप्रेस करने के लिए क्या वैलेनटाइन डे ही जरूरी है? आज लोगों  के पास टाइम नहीं है। ऐसे में उन्हें एक दिन ऐसा मिलता है जब वो खुलकर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर पाते हैं।प्यार में टेक्नोलॉजी कितनी हेल्पफुल है?इंप्रूविंग टेक्नोलॉजी के बीच रिलेशनशिप को केयरफुली हैंडल करना यंगस्टर्स के लिए कुछ मुश्किल हो गया है।लोगों से क्या कहना चाहेंगी?अपनी फीलिंग्स और फैसलों पर यकीन रखिए और बिना वजह की बातों में आकर रिलेशनशिप को बर्बाद मत करिए।

Posted By: Inextlive