KANPUR:

शहर में चल रहे अरबों रुपये के विकास कार्यो को नियोजित ढंग से कराने को नगर निगम का पहली बार सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार हो गया है। गुड़गांव की फीडबैक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने प्लान का प्रारूप तैयार कर लिया है जो फ्0 मार्च को महापौर की अध्यक्षता में क्ख् विभागों के अफसरों की बैठक में पेश किया जाएगा।

गुड़गांव की कंपनी ने तैयार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट

शहर के बढ़ते विस्तार व आबादी के चलते ध्वस्त सीवर व पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए जेएनएनयूआरएम के तहत अरबों रुपये से सीवर और पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए इंटीग्रेडेट ट्रैफिक सिस्टम व मेट्रो रेल के चलाने की लिए केडीए तैयारी कर रहा है। पार्क, सड़क, मल्टी लेवल पार्किग, पुल व फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। नगर निगम ने गुड़गांव की कंपनी को खाका तैयार करने के लिए क्9.भ्0 लाख रुपये दिए है। इस बाबत मुख्य अभियंता तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि महापौर की अध्यक्षता में फ्0 मार्च को बैठक में केडीए, जल निगम, जलकल, लोक निर्माण विभाग, केस्को, सिंचाई विभाग, यूपीएसआईडीसी, आवास विकास परिषद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व रोडवेज के आला अफसरों को बुलाया गया है। इस दौरान ही कंपनी अपना प्लान प्रस्तुत करेगी।

Posted By: Inextlive