आपने यूपी बोर्ड से दसवीं का एग्जाम दिया है जी हां... आपके मैथ्स में नंबर कम हैं आप फेल हो गए हैं. सर अब मुझे क्या करना होगा. अगर चाहते हो कि आप इसी साल पास हो जाओ और साल बर्बाद न हो तो कुछ सुविधा शुल्क देना होगी.&य कुछ इसी तरह की कॉल्स यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास इन दिनों आ रही हैं. दरअसल ये फेक कॉल्स हैं जो ठगी का अंजाम देने के लिए साइबर ठग कर रहे हैं. इन कॉल्स को इग्नोर करें.

कानपुर (ब्यूरो)। &आपने यूपी बोर्ड से दसवीं का एग्जाम दिया है, जी हां आपके मैथ्स में नंबर कम हैं, आप फेल हो गए हैं। सर, अब मुझे क्या करना होगा। अगर चाहते हो कि आप इसी साल पास हो जाओ और साल बर्बाद न हो तो कुछ सुविधा शुल्क देना होगी.&य कुछ इसी तरह की कॉल्स यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास इन दिनों आ रही हैं। दरअसल ये फेक कॉल्स हैं जो ठगी का अंजाम देने के लिए साइबर ठग कर रहे हैं। इन कॉल्स को इग्नोर करें। बिल्कुल भी एंटरटेन न करें। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
डीआईओएस से कर रहे शिकायत
सब्जेक्ट में फेल होने और पास करने के लिए सुविधा शुल्क मांगने को आ रही कॉल्स से परेशान स्टूडेंट्स शिकायत लेकर डीआईओएस ऑफिस भी पहुंच रहे हैं। डीआईओएस ऑफिस में उनको आश्वस्त किया जा रहा है कि रिजल्ट अपने समय पर ही जारी किया जाएगा। उससे पहले कोई भी कॉल आ रही है तो आप उसको इग्नोर करें, वह फेक कॉल्स हैं। इसके अलावा रिजल्ट कॉल पर नहीं बल्कि बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा वहीं से आपको असली माक्र्स पता चलेंगे। ऐसे में अगर आपने भी यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम दिया है तो आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

जारी किया एडवाइजरी लेटर
फेक कॉल के जरिए माक्र्स बढ़ाने को लेकर पैसे मांगने का मामला बोर्ड ऑफिस तक पहुंच चुका है। यूपी बोर्ड के सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ला ने लेटर जारी करते हुए सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने लेटर में लिखा कि यदि आपके पास भी इस तरह की कॉल्स आ रही हो तो उनको इग्नोर करें, वह फेक कॉल हैं। मामले की जानकारी डीआईओएस ऑफिस में जाकर दें।

बीते साल भी की गई थी ठगी
फेक कॉल के जरिए स्टूडेंट्स को फेल होने का डर दिखाकर पैसा वसूलने का मामला इस साल नया नहीं है। बोर्ड सेक्रेटरी की ओर से जारी लेटर में लिखा गया है कि बीते साल भी इस तरह के कई मामले आए थे, जिन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अप्रैल लास्ट वीक में आ सकता है रिजल्ट
डीआईओएस अरूण कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से स्टूडेंट को कोई भी रिजल्ट संबंधी कॉल नहीं की जा रही है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इससे पहले यदि कोई आपको नंबर कम होने या फेल होने का डर दिखाकर भ्रमित कर रहा है तो उसको इग्नोर करें और उसकी जानकारी डीआईओएस ऑफिस आकर दें। किसी को पैसा तो कतई मत दें। रिजल्ट अप्रैल के लास्ट वीक में जारी हो सकता है, अभी डेट्स का ऐलान नहीं किया गया है।

Posted By: Inextlive