kanpur: मंडे को लखनऊ स्वर्ण शताब्दी में सैकड़ों पैसेंजर्स की जान आफत में पड़ गई. दिल्ली से कानपुर आते वक्त शिकोहाबाद के पास ट्रेन के सी-6 कोच से जबरदस्त धुआं निकलने लगा जिसे देखकर पैसेंजर्स ने गार्ड को सूचना दी. थोड़ी ही देर में धुएं के साथ आग की चिंगारियां भी निकलने लगी ये देखकर पैसेंजर्स में हडक़म्प मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और धुएं पर काबू पाया गया.


ब्रेक शू हो गए थे जामट्रेन के सी 6 कोच में सफर कर रहे नायाब कुरैशी ने बताया कि अचानक कोच से धुआं निकलना शुरू हुआ तो सभी पैसेंजर्स घबरा गए। जब तक ट्रेन रूकती तब तक धुआं बढ़ चुका था और चिंगारियां भी निकलने लगी थी। मौके पर पहुंचे ट्रेन के गार्ड और टेक्निशिशन ने बताया कि ट्रेन के ब्रेक शू चिपकने से जाम हो गए थे। जिसकी वजह से फिक्शन हुआ और हीट होने से धुआं निकलने लगा था। इस हादसे के कारण ट्रेन को लगभग 30 मिनट तक रोकना पड़ा।

Posted By: Inextlive