ग्रुप 2 के पहले सुपर एट मुकाबले में पाकिस्‍तान ने एक सांसे रोक देने वाले मैच में 2 विकेट से जीत हांसिल की.


134 रन का टारगेट लेकर खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम की ओपनिंग तो अच्छी रही पर जल्दी वे अपनी लय खोते नजर आने लगे, उनके खिलाड़ी टिक खेलने में कठिनाई महसूस करते लगे। लेकिन उमर गुल(32) और उमर अकमल(43 not out) ने पाक को खेल में ना सिर्फ बनाए रखा बल्कि जीत भी दिलाई। साउथ अफ्रीका ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में फ्राइडे को कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रनों का टारगेट रखा था। अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। अफ्रीका की तरफ से ज्यां पाल ड्युमिनी ने सबसे अधिक 48 रन बनाए।

Posted By: Inextlive