-- पॉवरलूम कनेक्शनंस की चेकिंग शुरू की केस्को ने, दादा नगर में एक परिसर में आईआईए के पूर्व पदाधिकारी और उनके भाई के नाम कनेक्शन

KANPUR: केस्को अफसरों के आदेश दादा नगर में सब्सिडी वाले पॉवरलूम कनेक्शनंस की चेकिंग की गई। इस दौरान एक ही परिसर में पॉवरलूम के दो कनेक्शन मिले। उन्होंने दोनो कनेक्शन काट दिए है। ये कनेक्शन 67-67 हॉर्स पॉवर के हैं। आईआईए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तरूण खेत्रपाल ने बताया कि ये सही कि एक कनेक्शन उनके नाम है और दूसरा उनके भाई एसएस खेत्रपाल के नाम है। कनेक्शन काफी समय से चल रहे हैं। आज केस्को टीम ने कनेक्शन काट दिए है। इसको लेकर सोमवार को केस्को अफसरों से मिलकर शिकायत की जाएगी। गौरतलब है कि करीब 3 वर्ष पहले भी केस्को की रेड टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। पॉवर लूम के कनेक्शन पर दूसरी फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले के बाद तत्कालीन दादा नगर डिवीजन के अफसर मनीष गुप्ता को हटा दिया गया था। उन्हें केस्को हेडक्वार्टर में तैनात किया गया था। केस्को के डायरेक्टर टेक्निकल आरएस यादव ने बताया कि पॉवरलूम कनेक्शनंस की चेकिंग की जा रही है। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। ये सही है कि मंडे को दादा नगर में तरूण खेत्रपाल व उनके भाई के नाम के नाम एक परिसर में चल रहे दो कनेक्शन काटे गए हैं।

Posted By: Inextlive