- शहर की सूरत बदलने की चाहत रखने वालों के लिए डीएम का इनीशिएटिव, इनॉग्रेशन आज

- ऑनलाइन करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन, प्रवासी कानपुराइट्स भी कर सकते हैं सपोर्ट

शहर की सूरत बदलने की चाहत रखने वालों के लिए डीएम का इनीशिएटिव, इनॉग्रेशन आज

- ऑनलाइन करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन, प्रवासी कानपुराइट्स भी कर सकते हैं सपोर्ट

kanpur@inext.co.in

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: कई लोग शहर का कायाकल्प करने की चाहत तों रखते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म न मिल पाने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाते। ऐसे ही लोगों की को जोड़ने के लिए डीएम डॉ। रौशन जैकब ने 'विजन कानपुर' स्कीम की शुरूआत की है। योजना का मुख्य उद्देश्य शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलप करना है। पीएसयू, प्राइवेट व कॉरपोरेट कम्पनियों समेत कोई भी व्यक्ति शहर को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान कर सकता है। शहर की शक्ल-सूरत बदलने की चाहत रखने वाले लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अब तक 28 कंपनियां जुड़ीं

योजना शुरू होने से पहले एनटीपीसी, एचएएल, सेल समेत 28 ऑर्गनाइजेशन्स इससे जुड़ चुकी हैं। इनकी मदद से कई काम करवाया जाना सुनिश्चित हुआ है। सबसे खास पार्वती बंगला लेन को मॉर्डन रोड के तौर पर डेवलप किया जाना शामिल है। इसी तरह नारी निकेतन की संवासिनों को बुटीक खोलने की ट्रेनिंग देकर स्किल डेवलपमेंट, मोतीझील में ई-ट्वॉएलेट्स, कौशलपुरी में अक्षय जल प्लांट, मकनपुर में कम्युनिटी हॉल, ब्लाइंड स्कूल में कम्प्यूटर लैब, गरीब बच्चों के लिए सोलर लाइट्स, नानाराव में ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट सेटअप करवाया जाएगा। मीडिया ब्रीफिंग में डीएम ने बताया कि योजना में एनजीओ, बुद्धिजीवी समेत आम नागरिक शहर की बेहतरी को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं

योजना में शामिल होने के लिए Posted By: Inextlive