स्टाइलिश बैटसमैन वीवीएस लक्ष्मण ने आज एक प्रेस कांफ्रेस में अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया.


यह चर्चा तो थी कि अपने को लगातार इग्नोर किए जाने और यंगस्टर की राह का रोड़ा कहे जाने से हर्ट वीवीएस लक्ष्मण इंडियन क्रिकेट से रिटायर होने का इरादा कर रहे हैं। फाइनली यह आशंका सच हो गयी और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। लक्ष्मण न्यूजीलैंड के अगेंस्ट  23 अगस्त से हैदराबाद में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरिज में भी नहीं खेलेंगे


अब तक 134 टेस्ट मैच खेलने वाले इस कापी बुक स्टा्इल बैटसमैन ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर के एंड का अनाउंसमेंट करते हुए सभी फैन्स को थैंक्स कहा। लगभग एक डिकेट से ज्यादा टाइम से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ मिलकर फैंटास्टिक फोर का पार्ट रहे लक्ष्मण ने अपने रिस्ट की हेल्प से शॉट खेलने में वर्ल्ड में एक खास पोजीशन गेन की है। इंडियन टीम को टेस्ट मैचेज में टाप टीम्स में शामिल करने में लक्ष्मगण का बहुत बड़ा हाथ है। 

लक्ष्मण ने अब तक 8781 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 17 सेंचुरीऔर 56 हाफ सेंचुरी इंक्लूड हैं। उनके करियर का हाईएस्ट स्कोर 281 रन है, जो उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट कोलकाता में बनाया था और उनकी इनिंग्स के कारण ही इंडिया वर्ल्ड की ऐसी फर्स्टे टीम बनी जिसने फालोऑन के बावजूद जीत दर्ज की थी। वैसे तो लक्ष्मण कभी वनडे टीम के रेग्यु्लर मेंबर नहीं रहे फिर भी उन्होंने 83 वनडे मैचों में 2338 रन बनाए जिसमें छह सेंचुरी भी हैं।

Posted By: Inextlive