उमेश यादव की गेंद से इंजर्ड हुए वार्नर को अभी हल्‍के चक्‍कर आ रहे हैं लेकिन उन्‍होंने कहा है कि वह फिट हैं और एडिलेड टेस्‍ट खेलेंगे.


डेविड वार्नर को तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का बाउंसर सिर में लगने से चक्कर आने का सिलसिला अभी जारी है, लेकिन इस आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह 24 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए ‘फिट’ हैं।  इस विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज के बाएं कान के पास गेंद लगी थी इसलिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन्हें बीती रात सिडनी थंडर्स के ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बिग बैश मैच में खेलने से इंकार कर दिया था। सीए के मेडिकल स्टाफ ने अब वार्नर को हरी झंडी दे दी है, हालांकि उन्हें कोहनी में भी गेंद लगी थी.  वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे हल्की फुल्की चोटें हैं, अगर मुझे सिर और कोहनी पर यह चोट नहीं लगी होती तो शायद मैं खेल सकता था.’’
 पर्थ टेस्ट में आस्ट्रेलिया की पारी और 37 रन की जीत में उनकी 180 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, ‘‘फिजियो एलेक्स काउंटोरिस ने कहा था कि अगर मैं आराम करूंगा और इस चोट से उबर जाउंगा इसलिए मैं अगले टेस्ट में खेलने के लिए फिट हूं। मुझे अब भी थोड़े चक्कर आ रहे हैं। मुझे गेंद पर नजर लगाए रखनी चाहिए थी.’’

Posted By: Inextlive