ग्रीनपार्क में 25 से 29 नवंबर तक चलने वाले भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स व कोच राहुल द्रविड़ और न्यूजीलैंड की टीम मंडे को कानपुर पहंच गई. सभी लोग दोपहर चकेरी एयरपोर्ट पर स्पेशल प्लेन से पहुंचे.

कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में 25 से 29 नवंबर तक चलने वाले भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स व कोच राहुल द्रविड़ और न्यूजीलैंड की टीम मंडे को कानपुर पहंच गई। सभी लोग दोपहर चकेरी एयरपोर्ट पर स्पेशल प्लेन से पहुंचे। इसके बाद सख्त बायो-बबल रूल्स को फॉलो करते हुए प्लेयर्स बिना किसी को टच किए बस में बैठकर होटल तक पहुंचे।

बिना किसी को टच किए
टी-20 सीरीज में खेलकर शहर पहुंचे भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज के साथ कोच राहुल द्रविड़ व टीम प्रबंधन के साथ न्यूजीलैंड की टीम दोपहर 2:15 मिनट पर चकेरी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से शहर पहुंची। जहां पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से पहले से तैनात तीन सैनिटाइज बसों में बैठाकर टीम को होटल पहुंचाया गया। एयरपोर्ट से पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ्लीट करते हुए खिलाडिय़ों को होटल पहुंचाया।

खुद उठाया सामान
अंतिम टी-20 मुकाबला खेलकर शहर पहुंचे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों की एक झलक पाने को एयरपोर्ट और होटल पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों का निराशा मिली। सख्त बायो-बबल के चलते क्रिकेटर्स को चार चरणों में सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। हालांकि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स ने होटल में एंट्री से पहले बस से ही हाथ हिलाकर किकेटप्रेमियों का अभिनंदन स्वीकारा। बायो-बबल के कारण खिलाडिय़ों ने किसी से मुलाकात नहीं की। एयरपोर्ट पर खुद सामान उठाकर बस में गए खिलाडिय़ों ने होटल में भी अपना सामान खुद ही उठाया। लॉबी से लिफ्ट तक गए खिलाडिय़ों ने किसी भी चीज को स्पर्श नहीं किया।

तीन एक्स्ट्रा प्लेयर भी आए
दिलचस्प बात ये है कि टेस्ट टीम के साथ वो खिलाड़ी भी पहुंचे हैैं, जिन्हें टीम में चुना नहीं गया था। बताया जा रहा है कि इन खिलाडिय़ों को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव देने और ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है। इन खिलाडिय़ों में मुंबई के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। बाकी दो खिलाड़ी कौन हैैं, इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

Posted By: Inextlive