बर्फीली हवाएं सिटी में कोहराम मचाए हुए हैं. जबरदस्त गलन भरी ठंड लोगों को चैन नहीं लेनी दे रही है. सिर से पैर तक गर्म कपड़े पहनने को बावजूद भी लोग कांप रहे हैं. मंगलवार को नाइट टेम्प्रेचर नॉर्मल से करीब 5 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. 1999 के बाद से अब तक पहली बार 18 जनवरी को मिनिमम टेम्प्रेचर 2.6 डिग्र्री हुआ है. वहीं डे टेम्प्रेचर नॉर्मल से लगभग 7 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा.


कानपुर (ब्यूरो) सिटी में रिकार्ड तोड़ सर्दी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह कोहरा और फिर तेज रफ्तार में चल रही बर्फीली हवाओं से लोगों को सामना हो रहा है। ऐसे में धूप भी धोखा दे रही है। इसकी वजह से लोग स्वेटर, जैकेट, ग्लब्स, कैप आदि वूलेन क्लाथ्स लादने को मजबूर हैं। बावजूद इसके जबरदस्त गलनभरी ठंड लोगों को सुकून नहीं लेनी दे रही है। ठंड से बचने के लिए घर और ऑफिसों में ब्लोअर चलते रहे। सड़क और चौराहों के आसपास अलाव जलाते रहे। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक मंगलवार को नाइट टेम्प्रेचर 2.6 और डे टेम्प्रेचर 13. 4 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। 22-23 जनवरी को कानपुर और आसपास बारिश और ओला गिरने की संभावना है।

Posted By: Inextlive