5 हजार के करीब सीटें पीजी में

35 सौ सीटों पर ही हो सके एडमिशन

20 के करीब कोर्सो में नहीं दिखा रुझान

- लखनऊ यूनिवर्सिटी में 5 हजार सीटों के सापेक्ष 35 सौ में ही हुए एडमिशन

- पीजी की मेरिट में गड़बड़ी और एडमिशन प्रक्रिया लेट होने से एलयू को हुआ नुकसान

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेशन 2020-21 में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सो में एडमिशन की प्रक्रिया करीब-करीब खत्म हो चुकी है। इस बार एडमिशन के लिए एलयू को रिकॉर्ड आवेदन मिले थे लेकिन इसके बाद भी पीजी के कई कोर्सो में सीटें नहीं भर सकीं।

सीट मिली पर नहीं ले रहे एडमिशन

इस बार कई स्टूडेंट्स सीट आवंटित होने के बाद भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले रहे हैं और बहुत से ऐसे भी हैं जिन्होंने एडमिशन लिया लेकिन अब फीस वापस करने की अर्जी डाल रहे हैं। करीब 18 से 20 कोर्सो में सीट आवंटित होने के बाद भी स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए एलयू प्रशासन ने स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने का एक और मौका दिया है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा के मुताबिक इन कोर्स में स्टूडेंट्स अब 8 जनवरी तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं1

स्थिति काफी खराब

यूनिवर्सिटी में इस वर्ष पीजी प्रवेश प्रक्रिया में में गड़बडि़यों के चलते पीजी में एडमिशन की स्थिति काफी खराब है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा के मुताबिक पीजी में इस वर्ष करीब 3500 एडमिशन हुए हैं। हालांकि पीजी में सीटें 4500 हैं। इसके अलावा 10 प्रतिशत आरक्षण वाली सीटें भी हैं।

नौ माह से चल रही है प्रक्रिया

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीते करीब नौ माह से चल रही पीजी कोर्सो में एडमिशन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो गई है। अधिकतर विभागों में पीजी की क्लास भी सोमवार से शुरू हो जाएंगी। वहीं हिंदी, कॉमर्स आदि विभागों में क्लास शुरू हो चुकी हैं।

बाक्स

स्टूडेंट्स की दूरी के प्रमुख कारण

- एडमिशन प्रक्रिया का काफी देर से शुरू होना

- मेरिट में गड़बड़ी को लेकर हुआ विवाद

बाक्स

इन कोर्स में जमा कर सकते हैं फीस

एमए अंग्रेजी, एमए भूगोल, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी, एमए डिफेंस स्टडीज, एमए हिंदी, एमए योगिक साइंस, एमए ज्योतिर्विज्ञान, एमए लिंग्विस्टिक्स, एमए पर्शियन, एमए दर्शनशास्त्र, एमए एआईएच, एमए अरब कल्चर, एमए अरेबिक, एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, एमए संस्कृत, एमए उर्दू, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए पॉपुलेशन स्टडीज शामिल हैं। एलयू ने मंगलवार को भी करीब 11 पीजी कोर्सो में प्रवेश के लिए फीस जमा करने का अवसर दिया था। इसमें एमएस माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमकॉम सेल्फ फाइनेंस, एमए मनोविज्ञान, एमए शिक्षा, मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ कम्यूनिटी मेडिसिन, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी रीन्यूएबुल एनर्जी और एमएससी फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री शामिल हैं।

Posted By: Inextlive