Lucknow: हड़ताल की वजह से दिन भर बसों के पहिए थमें रहे. इसे आम पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई लेकिन शाम को जैसे ही हड़ताल खत्म होने के बाद पब्लिक ने राहत की सांस ली. आलमबाग अंतरराज्यीय बस अड्डे पर शाम को संचालन शुरू हो गया. कम बसों के प्लेटफार्म पर लगने के बाद काफी देर तक पैसेंजर्स का इंतजार करना पड़ा. कैसरबाग बस अड्डे का भी कुछ ऐसा ही हाल दिखा. कानपुर और इलाहाबाद की गाडिय़ों पर तो पैसेंजर्स दिख रहे थे लेकिन अन्य गाडिय़ों में इक्का दुक्का पैसेंजर्स ही दिख रहे थे. जैसे-जैसे लोगों का पता चला कि हड़ताल खत्म हो चुकी है बसों में पैसेंजर्स की संख्या बढऩे लगी. देर शाम सिटी बसें सडक़ पर दिखने लगी. मगर इनकी फ्रकेवंसी इतनी नहीं थी.


करीब 900 करोड़ का कारोबार प्रभावितइस महाहड़ताल के चलते शहर में करीब 900 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। बिजनेस हाऊसेस की चेक क्लियर न होने से कई परेशानियां सामने आईं। ठाकुरगंज स्थित एक्सिस बैंक में जब रेशमा रुपए निकालने गईं तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। एटीएम खाली हो चुका था.  इसके अलावा सिटी के सभी सरकारी अफसरों में कर्मचारियों ने गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  'विभिन्न रुटों के लिए गाडिय़ां रवाना की जा चुकी है। संचालन तो कल से ही सामान्य हो पाएगा। जो लोग हड़ताल के कारण दो दिन से नहीं निकल पाए थे वे शुक्रवार को सफर के लिए निकलेंगे। ऐसे में शुक्रवार को सुबह से ही भीड़ होने की संभावना है.'-एके सिंह, एआरएम, कैसरबाग बस अडडा

Posted By: Inextlive