Lucknow News: अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ सुथरा व कचरा मुक्त बनाकर सुंदर बनाने के लिए 21 जनवरी 2024 तक सफाई स्वच्छता व सुशोभन का विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। नगर विकास मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर सभी नगर निकायों में मंदिरों, ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों को संवारने का काम शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम लखनऊ की ओर से जोनवार लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिसके आधार पर मंदिरों, ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही इनके आसपास कहीं लास्टिक भी नजर नहीं आएगी।आज से शुरू हुआ अभियानअयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को साफ सुथरा व कचरा मुक्त बनाकर सुंदर बनाने के लिए 21 जनवरी 2024 तक सफाई, स्वच्छता व सुशोभन का विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी निकायों में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक व तीर्थ स्थलों, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों, पवित्र नदी घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा।


वेस्ट निस्तारण पर फोकस

अभियान के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुरूप ही वेस्ट निस्तारण किया जाएगा तथा मंदिरों, पूजा स्थलों से निकले फूल आदि को रीसाइकल कर उपयोगी प्रोडक्ट भी बनाया जाएगा। प्लास्टिक निषेध के लिए सभी धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों के आसपास नो प्लास्टिक बैग क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। प्लास्टिक की बोतल, थैली, प्लेट, गिलास, कप, चम्मच को रिसाइकल करने की भी व्यवस्था की जाएगी।रोड साइड विशेष फोकसअभियान के दौरान निकायों की सभी प्रमुख रोड्स विशेषकर अयोध्या कनेक्टिंग रोड्स पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रोड साइड अगर कहीं भी वेस्ट नजर आता है तो उसे तत्काल निस्तारित कराया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी के सभी एंट्री प्वाइंट पर वेलकम गेट भी बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या कनेक्टिंग मार्गों पर अस्थाई रैन बसेरे भी स्थापित किए जाएंगे। जिससे अयोध्या जाने वाले लोग इनमें आराम कर सकें। जगह-जगह पर हेल्प डेस्क के साथ ही पेयजल व भोजन इत्यादि की भी व्यवस्था किए जाने की तैयारी हो रही है। नगर निगम की ओर से सभी मार्गों के किनारे प्रॉपर डस्टबिन भी लगवाए जा रहे हैैं साथ ही आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी टीमें गठित की गई हैैं, जो मंगलवार से कार्रवाई शुरू भी कर देंगी।

Posted By: Inextlive