यूपीपीजीएमईई में छाए जॉर्जियन्स

गोरखपुर की अनवेशिका टॉपर

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए यूपी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2016 (यूपीपीजीएमईई) में जॉर्जियस ही छाए रहे। शुक्रवार को देर रात घोषित रिजल्ट में एमडी/एमएस/डिप्लोमा के लिए केजीएमयू से 2010 बैच से एमबीबीएस करने वाली गोरखपुर निवासी अनवेशिका श्रीवास्तवा ने फ‌र्स्ट, 2010 बैच के ही बिजनौर निवासी निखिल चौधरी ने सेकेंड और इसी बैच के गोरखपुर निवासी शिवेंद्र राय ने चौथी रैंक हासिल की है। जबकि एमडीएस में केजीएमयू से बीडीएस करने वाली कानपुर निवासी श्रृद्धा गुप्ता ने टॉप किया है।

13 मार्च को लखनऊ के 9 सेंटर्स में आयोजित कराए यूपीपीजीएमईई का रिजल्ट केजीएमयू ने देर रात एनाउंस कर दिया। 5168 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था जबकि 170 ने एग्जाम छोड़ दिया था। एग्जाम के चीफ कोआर्डिनेटर प्रो। गिरीश चंद्र ने बताया कि रिजल्ट को वेबसाइट www.kgmu.org पर अपलोड कर दिया गया है।

एमडी/एमएस/डिप्लोमा के लिए

रैंक नाम

1 अनवेशिका गुप्ता

2 निखिल चौधरी

3 नितिका पांडेय

4 शिवेंद्र राय

5 रुचिका तहिलियानी

6 अनुभव श्रीवास्तव

7 सूर्यभान मिश्रा

8 नीना सिक्का

9 अंकिता बैस

10 संजीव कुमार पांडेय

एमडीएस में--

1 श्रृद्धा गुप्ता

2 रूप गांगुली

3 श्वेता गुप्ता

4 शेफाली गोयल

5 सौम्या

Posted By: Inextlive