पुलिस कर्मी बनकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया है जिसमें सीतापुर महमूदाबाद का तालिब अब्बास सहडौल बुजहार टिकरी का सब्बीर खान सीतापुर महमूदाबद का नजर अब्बास और उमरिया जिले का इब्राहिम जाफरी शामिल है।

लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस कर्मी बनकर महिलाओं और बुजुर्गों से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये लोग दुकानों में जेवर देखने के नाम पर भी टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे शहर के कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है। इनके निशाने पर महिला व बुजुर्ग रहते थे। पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश मेें जुटी थी। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

#WATCH📽️ #Lucknow क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राजिय गिरोह के 4 शातिर टप्पेबाजो को किया गिरफ्तार। 4 तमंचे,5 कारतूस, ज्वेलरी, 28,500रु,एक चार पहिया,दो वाहन दो पहिया बरामद।#LucknowNews
📸 by : @tusharcrai pic.twitter.com/tKtyi8yJO9

— inextlive (@inextlive) November 28, 2022


जेवर की जगह थमा देते थे पत्थर
एसीपी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मी बनकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया है, जिसमें सीतापुर महमूदाबाद का तालिब अब्बास, सहडौल बुजहार टिकरी का सब्बीर खान, सीतापुर महमूदाबद का नजर अब्बास और उमरिया जिले का इब्राहिम जाफरी शामिल है। इनके पास से तमंचा, मोबाइल, 28500 रुपये, दो बाइक और एक कार बरामद हुई है, जिसका वे घटना को अंजाम देने में प्रयोग करते थे। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बहुत शातिर थे। ये लोग घूम-घूमकर घटनाओं को अंजाम देते थे। ये ज्यादा दिन एक शहर और प्रदेश में नहीं रुकते थे। 10 से 15 घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते थे। टप्पेबाजों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उन जगहों को चुनते थे, जहां सीसीटीवी न लगा हो ताकि जिससे घटना को अंजाम देने के बाद उनकी पहचान न हो सके।

Posted By: Inextlive