Lucknow: अधिकारियों को खुश करने के लिए खिलाडिय़ों की जान और कॅरियर दोनों ही एलयू प्रशासन ने दांव पर लगा दिए. बारिश आंधी या फिर तूफान आएं वीसी साहब स्पोर्ट लवर हैं और कन्वोकेशन वीक के खत्म होने से पहले एथलेटिक्स मीट खत्म कराना है. इसलिए एलयू प्रशासन ने सभी मानकों की अनदेखी करते हुए. पानी और फिसलन से भरे मैदान में खिलाडिय़ों को उतार दिया. नतीजा यह हुआ कि कई खिलाड़ी मैदान में घायल हो गए तो कुछ खिलाडिय़ों ने अपना कॅरियर बचाने के लिए इवेंट में पार्टीसिपेट करने से इंकार कर दिया.


कई खिलाड़ी ट्रैक पर गिर पड़ेलखनऊ यूनिवर्सिटी में कन्वोकेशन वीक के दौरान कल्चरल एक्टीविटिी के साथ ही एथलेटिक्स मीट भी आयोजित की जा रही है। बारिश के बावजूद यहां पर खिलाडिय़ों को दौडऩे के लिए मजबूर कर दिया गया। बारिश के चलते शनिवार को यहां आने वाले खिलाडिय़ों की संख्या बहुत कम दिखी। बीते शुक्रवार को यहां पर खिलाडिय़ों की संख्या 700 के पास थी वहीं शनिवार को सौ खिलाड़ी भी नहीं दिखे। यहां मौजूद खिलाडिय़ों ने बताया कि सुबह से हो रही बारिश के चलते तमाम खिलाड़ी यहां नहीं आए। इतना ही नहीं कई खिलाडिय़ों ने यहां के फिसलन भरे ट्रैक पर उतरने से इंकार कर दिया।ट्रैक पर पानी, कई प्लेयर गिरे
ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण खिलाडिय़ों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। चार सौ मीटर हर्डल में हिस्सा लेने आए अरविंद यादव ने बताया कि ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण कई लड़कियां और लडक़े गिर पड़े। फिसलन के कारण हाल यह था कि जो लडक़े कल चैम्पियन थे वे आज डिस्क्वालीफाई हो गए। उन्हें खेल से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा बारिश का पानी ग्राउंड में भरा होने के कारण कई खिलाड़ी नियंत्रण नहीं रख रख सके और गिर पड़े। उन्हें खासी चोटें भी आई हैं। 1500 मीटर में हिस्सा लेने पहुंचे नवीन मौर्या ने बताया कि यहां पर कई लोगों ने आज इवेंट ना कराने की मांग की थी। लेकिन आयोजकों ने एक ना सुनी। जहां एक-एक इवेंटर में 35-35 प्रतिभागी होते थे, वहीं बारिश के चलते छह से 15 खिलाड़ी ही इवेंट में मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive