त्योहार के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें संचालित होती हैं लेकिन त्योहार तुरंत बाद जाने के लिए यात्रियों के पास विकल्प नहीं होता है। ऐसे में त्योहार के तुरंत बाद वापसी करने वालों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के बीच चलेगी जिससे दीपावली त्योहार बाद यात्री आसानी से वापसी कर सकेंगे। उधर रेलवे लखनऊ जंक्शन से दरभंगा के बीच त्योहार बाद सीधी ट्रेन चलाएगा। इससे छठ पूजा जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। त्योहार की रात आजमगढ़ से दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन गुरुवार रात करीब 11 बजे लखनऊ से जाएगी। ट्रेन 09759 आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल 4 नवंबर को आजमगढ़ से शाम चार बजे चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से रात 11:05 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह सात बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। लखनऊ जं-दरभंगा स्पेशलट्रेन 01762 लखनऊ जं।-दरभंगा स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं। से छह, आठ, 11 और 13 नवंबर को दोपहर एक बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 01761 दरभंगा-लखनऊ जं। स्पेशल सात, नौ, 12 और 14 नवंबर को दरभंगा से सुबह 5:45 बजे छूटकर रात 10:45 बजे लखनऊ जं। पहुंचेगी। एलटीटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल
ट्रेन 01263 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 6 नवंबर एलटीटी से रात 10 बजे छूटकर दूसरे दिन देर रात 2:20 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 7 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 01264 गोरखपुर-एलटीटी 8 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 8:15 बजे चलकर लखनऊ से दोपहर 1:05 बजे होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल


ट्रेन 09425 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 7 और 14 नवंबर को अहमदाबाद से दोपहर 3:25 बजे छूटकर दूसरे दिन ऐशबाग से दोपहर 3 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 5 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09426 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 9 और 16 नवंबर को बरौनी से शाम 5:45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:25 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive