- यूपी एटीएस और बिहार पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मिली सफलता

LUCKNOW : यूपी एटीएस और बिहार पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में बिहार से फरार पचास हजार के इनामी बदमाश नितेष सिंह को बुधवार शाम लखनऊ के तालकटोरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार के शिवहर जिले के रहने वाले नितेष के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती के लिए अपहरण एवं अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्तमान में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के पांच संगीन अपराधों के मामले में फरार चल रहा था।

आजाद हिंद फौज का कमांडर

यूपी एटीएस के मुताबिक नितेष 'आजाद हिंद फौज' का शिवहर जनपद का कमांडर था। बिहार पुलिस के अनुसार 'आजाद हिंद फौज' बिहार में राजपूत जाति के लोगों द्वारा माओवादियों, नक्सलियों के विरुद्ध बनाया गया एक संगठन है। शुरू में इसने नक्सलियों के विरुद्ध कार्य किया, लेकिन बाद में खुद का वर्चस्व स्थापित होने के बाद गंभीर अपराधों में संलिप्त हो गया। बिहार के शिवहर, मोतीहारी, सीतामढ़ी तथा मुजफ्फरपुर आदि जनपदों में नितेष काफी सक्रिय था। वह करीब एक माह से लखनऊ में छिप कर रह रहा था। पिछले माह ही उसने बिहार के वैशाली में शादी भी की थी। बिहार पुलिस नितेष को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर जा चुकी है।

Posted By: Inextlive