India vs England: लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 50 हजार है। यहां मैच देखने की चाहत में क्रिकेट प्रेमी रोजाना टिकट के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लग रही है क्योंकि स्टेडियम से बिक रहे ऑफलाइन टिकट अब नहीं मिल रहे हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। India vs England: आगामी 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड का मैच होना है। टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है। जिसे देखते हुए मैच से पहले ही टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। टिकट बेचने के लिए शातिर अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। कोई फर्जी वेबसाइट से तो कोई फेसबुक, वाट्सएप गु्रप पर बेधड़क टिकट बिक्री से जुड़े मैसेज फारवर्ड कर रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने फेसबुक पर भारत इंग्लैंड मैच के टिकट की बुकिंग को लेकर सर्कुलेट हो रही एक पोस्ट पर मिले नंबर पर जब कॉल की तो कालाबाजारी की हकीकत सामने आ गई। पेश है खास रिपोर्ट20 से 85 हजार में बिक रहा टिकट


अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 50 हजार है। यहां मैच देखने की चाहत में क्रिकेट प्रेमी रोजाना टिकट के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लग रही है, क्योंकि स्टेडियम से बिक रहे ऑफलाइन टिकट अब नहीं मिल रहे हैं। लोग बता रहे हैं कि ऑफिशियल वेबसाइट पर अब टिकट नहीं मिल रहा है और वहां 'सोल्ड आउट' लिखा आ रहा है। इससे परेशान लोगों को टिकट की कालाबाजारी करने वाले 20 से 85 हजार रुपये में टिकट बेच रहे हैं।

बुकिंग के लिए डाली जा रही पोस्टआई नेक्स्ट ने अपनी पड़ताल में पाया कि इन दिनों फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत-इंग्लैंड मैच की टिकट बुकिंग के लिए पोस्ट डाली जा रही है। इन पोस्ट्स पर टिकटों के रेट आसमान छू रहे हैं। जिस टिकट के रेट मिनिमम 1500 रुपये थे, वह 10 हजार से भी ज्यादा में बिक रहा है। वहीं, 10 हजार रुपये वाले टिकट को 25 हजार रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसके अलावा कई टिकटों का रेट 85 हजार रुपये तक पहुंच गया है। ऐसी ही एक पोस्ट पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर एक शख्स ने बताया कि वह दिल्ली से बोल रहा है। उसकी कंपनी की वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर अच्छी सेटिंग है। आपको जितनी टिकट चाहिए, मिल जाएंगी। इस बिजनेस में कई लोगों के इनवॉल्व होने की वजह से टिकट का रेट बढ़ जाता है।सिर्फ 'बुक माई शो' ही अधिकृत

इससे पहले आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में इकाना में दर्शकों की काफी कमी देखी गई थी। बुक माई शो आईसीसी का ऑनलाइन टिकट बुकिंग पार्टनर है। जेसीपी ने कहा कि अगर किसी को टिकट की खरीदारी करनी है तो सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही करे। बता दें कि पिछले दिनों भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में टिकट ब्रिकी के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर टिकट बेचे जा रहे थे। मामले का खुलासा होने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।इस रेट से बिक रहे टिकट20 हजार ईस्ट अपर 25 हजार ईस्ट लोवर 75 हजार नार्थ लोवर85 हजार साउथ लोवरटिकट बेचने वाले से बातचीत के कुछ अंशरिपोर्टर- भारत इंग्लैंड के मैच का टिकट मिल जाएगा?सेलर- मिल जाएगा, आपको वाट्सएप पर डिटेल भेज रहा हूं।रिपोर्टर- आप कहां से बोल रहे हैं?सेलर- मैं दिल्ली से हूं, एक कंपनी में काम करता हूं।रिपोर्टर- कितने की टिकट है?सेलर- 25, 30, 75 और 85 हजार रुपये की है।रिपोर्टर- इतनी मंहगी टिकट कुछ रेट कम करो।सेलर- कौन सी टिकट चाहिए और कितनी?रिपोर्टर- टिकट का रेट तो 1500 से स्टार्ट है, इतनी महंगी क्यों?सेलर- मिल रहा है इतना ही बहुत है, एक लाख से भी मंहगी टिकट है।रिपोर्टर- ठीक है, तो फिर 25 हजार वाली पांच टिकट कर दो। सेलर- हर एक टिकट पर 2500 रुपये कम हो जाएगा।रिपोर्टर- ठीक है, टिकट मिलेगा कैसे?
सेलर-आपको लखनऊ के एक होटल में एजेंट से मिल जाएगा।रिपोर्टर- ठीक है, टिकट हो जाएगा न पक्का?सेलर- हां हो जाएगा, लेकिन आपको ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना होगा।रिपोर्टर- हम कैसे आप पर भरोसे कर लें, आजकल ठगी बहुत हो रही है।सेलर- विश्वास करो, ठगी नहीं होगी। मेरा शुक्र मनाओ कि मैं टिकट दे रहा हूं।रिपोर्टर- टिकट तो सिर्फ बुक माई शो पर मिल रही हैं, तो आपके पास कहां से आ गईं?सेलर- सर अपने-अपने लिंक होते हैं। बस आपको टिकट मिल जाएगी।

Posted By: Inextlive