Lucknow: - श्रीराम टॉवर में मौजूद एक मोबाइल शॉप में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के बावजूद लोगों ने भीड़ में इनकी दुकान से मोबाइल उड़ा दिया- चौक में एक ज्वैरली शॉप में भीड़भाड़ में महिलाओं ने बड़ी खूबसूरती से गोल्ड का एक सेट पार कर दिया. सीसीटीवी में उसकी हरकत तो कैद है लेकिन उस महिला का आज तक पता नहीं चला. शहर में तमाम दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा के लिए तीसरी आंख पर भरोसा कर सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया. लेकिन चोरों की हाथ की सफाई के सामने यह सीसीटीवी भी पनाह मांग रहे हैं. लोगों की नजर सीसीटीवी से हटी नहीं है कि चोर अपना काम कर निकल जाते हैं. मजबूरी में लोग अज्ञात के खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज कर अपनी फार्मेल्टी पूरी कर लेते हैं. पुलिस प्रशासन भी इनके फोटो जारी कर अपनी कार्रवाई पूरी कर लेता है.

जेब में डाला और चल दिए

श्रीराम टॉवर के मोबाइल शॉप के अमित ने बताया कि जब भी त्यौहार करीब होता है, तो मोबाइल खरीदने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। सभी दुकानों में भीड़ बढ़ जाती है। फिर यह कोई ऐसा आइटम नहीं है जिसे छिपाने में ज्यादा टाइम लगे। देखते हुए लोग इसे अपनी जेब में डालते हैं और लेकर निकल जाते हैं। ऐसा हम लोगों के साथ भी हुआ। सीसीटीवी लगे होने के बावजूद आने वालों ने देखने के लिए मोबाइल मांगा और लेकर निकल लिए। उसकी यह हरकत सीसीटीवी में कैद भी है। यह फुटेज पुलिस को दे दी गई है। हमें पता तब चलता है जब स्टॉक मिलाए जाने पर कम मिलता है।

दिखा जाते हैं हाथ की सफाई

वहीं चौक में सुमन ज्वैलरी के जगदीश अग्रवाल ने बताया कि यहां मौजूद ज्वैलरी मार्केट में सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोरों से माल की सुरक्षा के लिए सभी ने यह व्यवस्था की है। लेकिन इसके बावजूद कभी ना कभी चोरी करने वाले अपने हाथ की सफाई दिखा जाते हैं। इन चोरों की फुटेज तो हमारे पास होती है लेकिन इन्हें हम जानते नहीं है। ऐसे में हम लोग सिर्फ पुलिस को सूचित कर देते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

अधिकतर त्यौहारों की सीजन में ही इस तरह के मामले सामने आते हैं। चोर दुकानों पर भीड़ का फायदा उठाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में जब भीड़ का मामला हो सीसीटीवी की स्क्रीन पर एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। इससे तुरंत पता लग सकेगा।

दिनेश यादव

इंचार्ज, साइबर सेल

एक्सपर्ट कमेंट्स

दुकानदारों की जिम्मेदारी सिर्फ सीसीटीवी कैमरा लगाने से खत्म नहीं होती है। तमाम दुकानदार अपने दुकानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगवा लेते हैं, लेकिन लगातार इन कैमरों पर निगरानी करना आसान नहीं होती है। एक व्यक्ति को उस स्क्रीन पर हमेशा निगाह रखनी पड़ेगी जिनसे सीसीटीवी कैमरे कनेक्ट किया गया है। स्क्रीन से नजर हटी नहीं कि चोर अपना काम कर जाते हैं। ये लोग ग्रुप्स में आते हैं। सभी का काम बंटा होता है। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि स्क्रीन पर कोई नहीं है बस उसके बाद फटाफट काम को अंजाम देकर निकल लेते हैं। इसके लिए वे आस-पास की नहीं बल्कि दूर क्षेत्र की दुकानों को टारगेट करते हैं।

एक्सपर्ट कमेंट

रक्षित टंडन

घरों के बाहर भी घट जाती है घटनाएं

गोमती नगर हो या फिर आशियाना, तमाम लोगों ने अपने घरों में सीसीटीवी लगवा रखे हैं। जिससे घर के बाहर और घर में आने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। लेकिन होता यह है कि इन्हीं लोगों के घरों के सामने से कई बार सामान गायब हो जाता है। लोगों के घरों के सामने से बाइक तक गायब हो गईं।

- गोमती नगर विशाल खंड में पिछले एक साल में इस तरह के 46 मामले दर्ज किए गए हैं।

- वहीं चौक कोतवाली में इस तहर के 23 मामले दर्ज हैं।

- हजरतगंज थाने में इस तरह के 12 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

नौकरों पर नहीं लगता दाग

कई दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी के चलते आपसी रिश्ते बिगडऩे से बच गए हैं। पहले दुकान में कभी भी कोई आइटम गायब होता था तो हम लोग अपने यहां काम करने वालों पर ही शक करते थे। लेकिन अब इससे उन पर शक करने की गुंजाइश नहीं रहती है। कम से कम उनसे संबंध तो खराब नहीं होते हैं.

Posted By: Inextlive