लखनऊ यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन व पीजी के स्टूडेंट्स के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन मौका है एलयू में 30 और 31 जनवरी को दो नामी कंपनियां स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट का मौका लाई हैं। एलयू के इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्लेसमेंट सेल की ओर से इन कंपनियों में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन व पीजी के स्टूडेंट्स के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन मौका है एलयू में 30 और 31 जनवरी को दो नामी कंपनियां स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट का मौका लाई हैं। एलयू के इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्लेसमेंट सेल की ओर से इन कंपनियों में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट सेल के हेड डॉ। हिमांशु पांडेय ने बताया कि एलयू के स्टूडेंट्स के लिए विप्रो एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट करेगी। इसके लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी और बीएससी, मैथ्स ऑनर्स, स्टेटिस्टिक्स ऑनर्स, इकोनोमिक्स ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर्स और बीएससी आईटी को छोड़कर स्टूडेंट्स को चुना जाएगा।आ चुके हैं 350 से अधिक आवेदन
लखनऊ यूनिवर्सिटी में होने वाले कैंपस प्लेसमेंट के लिए 18 जनवरी लास्ट डेट थी गुरुवार तक 350 से अधिक स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवेदन किया है। डॉ। हिमांशु पांडेय ने बताया कि इस पोस्ट के लिए सबसे अधिक आवेदन बीकॉम कोर्स के स्टूडेंट्स ने किया। 100 से अधिक आवेदन बीकॉम कोर्स से हैं। इसके बाद बीबीए के 80 से अधिक स्टूडेंट्स और बीसीए के 50 से अधिक स्टूडेंट्स प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स का कंपनी की वजह से अधिक क्रेज दिख रहा है।एलयू के चार स्टूडेंट्स का हुआ कैंपस प्लेसमेंटलखनऊ यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के चार स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में अलग-अलग स्टेज में वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इस कैंपस ड्राइव मे 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर रिलेशनशिप मैनेजर की नौकरी की पेशकश की। विभाग के चार छात्रों गौरव पांडेय, सचिन सिंह, पीयूष कुमार एवं प्रवीण सिंह को इस पद के लिए चयनित किया गया है। विभागाध्यक्ष प्रो। संगीता साहू, प्लेसमेंट एवं करियर डेवलपमेंट सेल के समन्वयक डॉ। अनु कोहली, डॉ। वेद श्रीवास्तव, डॉ। अंकिता श्रीवास्तव ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive